पूर्णिया में ट्रक-कंटेनर भिड़े, दोनों चालकों की मौत
शनिवार अल सुबह करीब 500 बजे मीरगंज थाना अंतर्गत कुरसेला-जोगबनी स्टेट हाइवे पर मरहा टोला गांव के समीप ट्रक और कंटेनर के बीच संतुलन खोने के कारण आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गई।
दर्दनाक हादसे में ट्रक चालक एवं कंटेनर चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद सड़क के दोनों और गाड़ियों की लंबी कतार लग गई। राहगीरों को परेशानी हुई। बाद में मीरगंज पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद जेसीबी की मदद से दोनों वाहनों में फंसे चालकों को बाहर निकाला। तब तक ट्रक चालक एवं कंटेनर चालक ने दम तोड़ दिया था। हादसे के शिकार युवकों की पहचान नवादा के नारदीगंज निवासी मनोज यादव के पुत्र कंटेनर चालक 30 वर्षीय संतोष कुमार और कोलकाता के पाठक पारा टोला निवासी 52 वर्षीय ट्रक चालक प्रमोद कुमार गुप्ता (उम्र 52 वर्ष) के रूप में हुई।
क्या बताया पुलिस ने?
इस घटना के दौरान मौके पर लोगों की चीख पुकार मच गई, जिसके बाद पुलिस को कॉल कर मामले की जानकारी दी गई. जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंच गई, जहां पुलिस ने दोनों शवों को ट्रक के अंदर से जैसे-तैसे बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. फिलहाल मामले में आगे की जांच जारी है. पुलिस के मुताबिक, मृतकों की पहचान नवादा के रहने वाले संतोष कुमार (उम्र 42 साल) और कोलकाता के रहने वाले मनोज कुमार गुप्ता (उम्र 45 साल) के रूप में हुई है.
मीरगंज थाना अध्यक्ष राजेश कुमार रंजन ने बताया कि ट्रक चालक एवं कंटेनर चालक दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। उन्होंने बताया कि संभवत ट्रक चालक को झपकी आने के कारण यह हादसा हुआ है।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.