Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

नरेंद्र मोदी को तीसरी बार सत्ता संभालना देश के हित में – भाजपा भागलपुर

ByKumar Aditya

जून 9, 2024
IMG 20240609 WA0120

भागलपुर : भाजपा जिला अध्यक्ष संतोष कुमार ने कहा की नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए सरकार गरीब-महिला-युवा-किसान और शोषित-वंचित नागरिकों के उत्थान के लिए पूरी तरह से संकल्पित है। देश अब कई बड़े फैसले लेते हुए विकसित भारत के लक्ष्य को पूरा करने लिए और तेज गति से आगे बढ़ेगा।आपकी अविराम साधना का ही प्रतिफल है कि पिछले 10 वर्षों में राष्ट्र का ‘नव उत्थान’ हुआ है। गरीब, महिला, युवाओं के साथ ही देश के वंचित वर्ग का जीवन आसान हुआ है।

IMG 20240609 WA0119
नरेंद्र मोदी के तीसरे कार्यकाल के शपथ ग्रहण समारोह मे भागलपुर भाजपा के जिला अध्यक्ष संतोष कुमार एवं लोकसभा संयोजक शरद सलापुरिया शामिल होकर बधाई दिया

बधाई देने वालो मे डॉ एनके यादव, विधायक पवन यादव,ई ललन पासवान,टुनटुन साह,बंटी यादव,हरिवंशमनी सिंह, नभय चौधरी, अभय वर्मन,रोहित पांडेय,शरद सालापुरीय, प्रणव दास,दिलीप निराला,पवन मिश्रा,प्रीति शेखर,रोशन सिंह, नितेश सिंह,राजकिशोर गुप्ता, उमाशंकर,विजय कुशवाहा,योगेश पांडेय, अभय घोष, मनीष दास, स्वेता सुमन, राजेश टंडन, प्रकाश साह, विनीत भगत, आशीष सिंह, निरंजन चंद्रवंशी, प्रतिक आनंद, पंकज गुप्त,जिला प्रवक्ता विनोद सिन्हा, पंकज सिंह,इंदुभूषण झा, शशि मोदी,जिला मीडिया प्रभारी प्राणिक वाजपेई, सोमनाथ शर्मा,भोला मंडल,संजयचौधरी, विकाश कर्ण,चंदन पांडेय, अभिनव कुमार, प्रदीप कुमार, शरद वाजपेयी,नीतून सिंह,रितेश सिंह आदि ने बधाई दी।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *