NationalPoliticsTrendingViral News

शपथ ग्रहण समारोह के बाद जेपी नड्डा के आवास पर रात्रि भोज का आयोजन, शामिल होंगे एनडीए का नवनिर्वाचित सांसद

नरेन्द्र मोदी ने लगातार तीसरी बार देश के प्रधानमन्त्री के रूप में शपथ ग्रहण लिया है। उनके साथ अन्य मंत्रियों की राट्रपति द्रौपदी मुर्मू शपथ ग्रहण करा रही है। राष्ट्रपति भवन में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह के बाद आज रात्री में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा के आवास पर भोज का आयोजन किया जायेगा। जहाँ कई तरह के व्यंजन का इंतजाम किया गया है। भोज में एनडीए के सभी नवनिर्वाचित सांसद शामिल होंगे।

रात्रि भोज के मेनू में विशेष रूप से गर्मी से राहत देने वाले व्यंजनों को शामिल किया गया है। जिसमें सांसद जूस, शेक, भरवां लीची, मटका कुल्फी, मैंगो क्रीम और रायता का लुत्फ उठाएंगे। वहीँ रात के खाने में जोधपुरी सब्जी, दाल, दम बिरयानी और पांच तरह की ब्रेड भी होंगी। इसके अलावा पंजाबी खाने का काउंटर भी लगाया जाएगा।

वहीं भोज में बाजरे का व्यंजन पसंद करने वाले सांसदों के लिए बाजरे की विशेष खिचड़ी होगी। इसमें पांच तरह के जूस और शेक अलावा 3 तरह का रायता परोसा जाएगा। उधर मीठे के शौकीन नेताओं के लिए कई प्रकार के व्यंजन होंगे। इसमें आठ तरह की मिठाइयां, सफेद रसमलाई और चार तरह के घेवर होंगे। इसके साथ ही चाय और कॉफी का भी इंतजाम किया गया है।


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Rajkumar Raju

5 years of news editing experience in VOB.

Submit your Opinion

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

मत्स्य पालन और जलीय कृषि में ड्रोन प्रौद्योगिकी के अनुप्रयोग और प्रदर्शन पर कार्यशाला आयोजित बिहार में बाढ़ राहत के लिए भारतीय वायु सेना ने संभाली कमान बिहार के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करने रवाना हुए सीएम नीतीश पति की तारीफ सुन हसी नही रोक पाई पत्नी भागलपुर में खुला पटना का फैमस चिका लिट्टी