Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

भागलपुर : दारोगा को दूसरी महिला के साथ देख पत्नी का हंगामा

ByKumar Aditya

जून 14, 2024
Affair love

भागलपुर : नाथनगर थाना में पदस्थापित एक दारोगा को दूसरी महिला के साथ देखकर पत्नी ने गुरुवार को हंगामा किया।दारोगा की पत्नी नाथनगर थाने के कुछ दूर स्थित एक मकान में पहुंच गयी, जहां दारोगा दूसरी महिला के साथ मिला। यह देख पत्नी आग बबूला हो गई और हंगामा करने लगी।

हाल में एक माह पहले भी पत्नी ने इसी बात को लेकर हंगामा किया था। उस वक्त नाथनगर इंस्पेक्टर ने मामले को समझा-बुझाकर शांत कराया था। हालांकि हल्ला सुन पहुंचे नाथनगर थाने के पुलिसकर्मियों ने गुरुवार को भी मामला शांत करा दिया। इस मामले में दारोगा से बातचीत करने की कोशिश की गई तो उन्होंने फोन नहीं उठाया। मामले पर नाथनगर इंस्पेक्टर राजीव रंजन सिंह ने बताया कि लिखित शिकायत नहीं दी है। मामले की जांच की जा रही है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *