सरकारी सेवकों के लिए बड़ी खबर: मकान किराया भत्ता में संशोधन, जानें आपके शहर में कितना मिलेगा भत्ता…
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में आयोजित कैबिनेट बैठक में राज्य वेतन आयोग की अनुशंसा के आधार पर राज्य कर्मियों के मकान किराया भत्ता (HRA) की वर्तमान दर में संशोधन की स्वीकृति दी गई है. पटना में कार्यरत सरकारी अधिकारियों-कर्मियों को उनके मूल वेतन का 20% मकान किराया भत्ता मिलेगा. नीतीश कैबिनेट में कुल 25 एजेंडा पर मुहर लगाई गई है. कैबिनेट विभाग के अपर मुख्य सचिव एस. सिद्धार्थ ने सरकार द्वारा लिए गए फैसलों की विस्तृत जानकारी दी।
इन शहरों में मूल वेतन का 10% मकान भत्ता मिलेगाः अररिया, आरा, औरंगाबाद, बगहा, बेगूसराय, बेतिया, भागलपुर, बिहार शरीफ, बक्सर, छपरा, दरभंगा, डेहरी, गया, गोपालगंज, हाजीपुर, जमालपुर, जमुई, कटिहार, किशनगंज, लखीसराय, मधुबनी, मोकामा, मोतिहारी, मुंगेर, मुजफ्फरपुर, नवादा, पूर्णिया, सहरसा, समस्तीपुर, सासाराम, सीतामढ़ी, सिवान, सुपौल आदि शहरों में सरकारी सेवकों को मूल वेतन का 10% मकान किराया भत्ता मिलेगा।
अन्य शहरों और ग्रामीण क्षेत्रों में HRA: अवर्गीकृत शहरों में कार्यरत सरकारी सेवकों को मूल वेतन का 7.50% और ग्रामीण क्षेत्रों में सरकारी कर्मियों को मूल वेतन का 5% मकान किराया भत्ता दिया जाएगा. दिल्ली और मुंबई में पदस्थापित राज्य कर्मियों को 30% की दर से मकान किराया भत्ता मिलेगा. यह संशोधन 1 जनवरी 2024 से लागू होगा।
बिहार बेरोजगारी भत्ता नियमावली और अन्य स्वीकृतियां: कैबिनेट में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत बिहार बेरोजगारी भत्ता नियमावली 2024 की स्वीकृति दी गई है. अन्य बड़े फैसलों में, वित्तीय वर्ष 2024-25 के अंतर्गत महादलित, दलित और अल्पसंख्यक अति पिछड़ा वर्ग अक्षर आंचल योजना के संचालन के लिए 774.24 करोड़ रुपये अनुदान की राशि स्वीकृत की गई है. बिहार में 20000 टोला सेवक और 10000 तालिमी मरकज हैं।
विधानसभा सचिवालय और प्रशिक्षण स्कूलों के लिए नए पद: विधानसभा सचिवालय के कर्मियों की सेवा संपुष्टि और प्रशासनिक संवर्ग में सीधी भर्ती से नियुक्त समूह-ख के प्रशाखा पदाधिकारी की प्रोन्नति विभागीय परीक्षा कराने के संबंध में संशोधन किया गया है. राज्य के पुराने 22 एएनएम स्कूल और 6 पुराने जीएनएम प्रशिक्षण स्कूल के सुचारू संचालन के लिए शैक्षणिक एवं गैर-शैक्षणिक श्रेणी के कुल 247 पदों के सृजन की स्वीकृति दी गई है।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.