खगड़िया सांसद राजेश वर्मा का भागलपुर में ढोल-नगाड़ों व पुष्प वर्षा के बीच हुआ भव्य स्वागत
खगड़िया सांसद बनने के बाद पहली बार भागलपुर शहर पहुंचे राजेश वर्मा का जगह-जगह स्वागत किया गया। सबसे पहले जीरो माइल चौक पर जिला भाजपा की ओर से सांसद राजेश वर्मा का गर्म जोशी के साथ स्वागत किया गया उन्हें बुके एवं अंगवस्त्र दिए गए। कार्यकर्ताओं ने उन्हें फुल मालाओं से लाद दिया और शाल ओढ़ाकर उनका नागरिक अभिनंदन किया गया। सांसद ने शहर के विभिन्न महापुरुष की प्रतिमा पर फुल चढ़ाकर प्रणाम किया।
सांसद राजेश वर्मा ने कहा की खगड़िया क्षेत्र का विकास करना उनकी पहली प्राथमिकता होगी। इस मौके पर पूर्व महापौर वीणा यादव, भाजपा जिला अध्यक्ष संतोष कुमार, पूर्व ज़िप अध्यक्ष टुनटुन साह,विजय यादव,किशोर घोष,चंदन कर्ण, रोशन राय,श्रवण बाजोरिया, संजय सिंह, शरद सलापुरिया,ज़ियार रहमान,लक्ष्मीनारायण डोकानिया
दिलीप जायसवाल,रमंजय साह, रविन्द सिंह,महेश,प्राणिक वाजपेयी,आलोक सिंह बंटू, मनीष दास, पिंकी बागोरिया,दीपक घोष,अभिनंदन यादव,मौन्टी जोशी, दयानन्द जायसवाल,प्रकाश साह,प्रवीण साह, प्रदीप जैन प्रणव दास, पंकज सिंह, रूबी दास,अक्षय आंनद मोदी,आदित्य आदि लोगो ने स्वागत एवं अभिनंदन किया।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.