USA ने रचा इतिहास, सुपर-8 में पहुंचने के साथ T20 WC 2026 के लिए भी किया क्वालीफाई
टी20 विश्व कप में इस बार यूएसए की टीम पहली बार खेल रही है और अभी तक टीम ने कमाल का खेल दिखाया है। इस टूर्नामेंट में यूएसए ने पाकिस्तान जैसी टीम को भी धूल चटाई। अबल यूएसए सुपर-8 के लिए भी क्वालीफाई कर चुकी है। इसके साथ ही अमेरिका की टीम ने एक और इतिहास रच दिया है। यूएसए ने टी20 विश्व कप 2026 के लिए भी क्वालीफाई कर लिया है।
यूएसए ने की विश्व कप की मेजबानी
इस बार टी20 विश्व कप 2024 की मेजबानी यूएसए और वेस्टइंडीज मिलकर कर रहे हैं। वहीं यूएसए की टीम पहली बार विश्व कप खेल रही है। अपने पहले ही विश्व कप में टीम ने काफी इंप्रेस किया है। अभी तक इस टूर्नामेंट में यूएसए ने महज एक ही मैच हारा है। टीम इंडिया ने यूएसए को हराया था। अब यूएसए सुपर-8 में भी पहुंच चुकी है।
https://x.com/usacricket/status/1801670923197563101
https://x.com/mufaddal_vohra/status/1801674328808804603
USA का टिकट पक्का
टी20 विश्व कप 2026 का मेजबानी भारत और श्रीलंका मिलकर करेंगे। इसके साथ ही भारत और श्रीलंका का टिकट पक्का है। अब जो टीमें टी20 विश्व कप 2024 के सुपर-8 में पहुंचेगी वो सीधे अगले विश्व कप के लिए भी क्वालीफाई कर लेगी। यानी यूएसए सुपर-8 में पहुंच चुकी है इसके साथ ही उसको टी20 विश्व कप 2026 का टिकट भी मिल चुका है।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.