T20 WC 2024: कुर्बानी के जानवर…पाकिस्तान के बाहर होने पर भड़का पूर्व क्रिकेटर
पाकिस्तान की टीम टी-20 वर्ल्ड कप से बाहर हो गई है। शुक्रवार को यूएसए-आयरलैंड के बीच होने वाला मुकाबला बारिश की वजह से रद्द हो गया। इसके बाद पाकिस्तान समेत कनाडा और आयरलैंड का सफर खत्म हो गया। अब ये टीमें 4 अंकों के साथ भी सुपर-8 में क्वालीफाई नहीं कर सकेंगी क्योंकि यूएसए ने 5 अंकों के साथ सुपर-8 में जगह बना ली है। पाकिस्तान टीम के इस बार शर्मनाक प्रदर्शन के बाद कप्तान बाबर आजम समेत कई खिलाड़ियों पर सवाल उठ रहे हैं।
मोहम्मद हफीज भड़के
कई पूर्व दिग्गज पाकिस्तान के खिलाड़ियों की आलोचना भी कर चुके हैं। इसके बावजूद फैंस को उम्मीद थी कि पिछले वर्ल्ड कप की तरह पाकिस्तान की टीम चमत्कार के साथ आगे का सफर तय करेगी, लेकिन ऐसा नहीं हो सका। टीम के इस तरह बाहर होने के बाद पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद हफीज भड़क गए हैं। उन्होंने एक्स पर पाकिस्तान टीम को आड़े हाथों लेकर तंज किया।
https://x.com/MHafeez22/status/1801678382813347864
कुर्बानी के जानवर…
हफीज ने लिखा- कुर्बानी के जानवर हाजिर हों। इसके साथ ही उन्होंने बकरे के इमोजी लगाकर #पाकिस्तानक्रिकेट का इस्तेमाल किया। हफीज का ये तंज ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम (G.O.A.T) माने जाने वाले खिलाड़ी कप्तान बाबर आजम समेत कई खिलाड़ियों पर था। इसे पाकिस्तान क्रिकेट के अधिकारियों पर भी तंज माना जा रहा है। वहीं हफीज ने एक और पोस्ट कर पाकिस्तान क्रिकेट को आड़े हाथों लेने की कोशिश की। उन्होंने लिखा- पाकिस्तान क्रिकेट की दुविधा…उच्च अधिकारी जिम्मेदारी नहीं, श्रेय लेते हैं।
https://x.com/MHafeez22/status/1801675104604082201
USA और भारत से हार गई थी पाकिस्तान की टीम
आपको बता दें कि इस बार पाकिस्तान की टीम को पहली बार वर्ल्ड कप खेल रही यूएसए और भारत के खिलाफ खेले गए मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था। हालांकि कनाडा के खिलाफ मुकाबले में उसने 7 विकेट से जीत दर्ज की, लेकिन ये अब उसके किसी काम की नहीं रह गई है।
मोहम्मद हफीज ने 2022 में लिया था संन्यास
मोहम्मद हफीज के करियर की बात की जाए तो वह एक बेहतरीन ऑलराउंडर रहे। उन्होंने पाकिस्तान के लिए 55 टेस्ट, 218 वनडे और 119 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले। जिसमें टेस्ट में उन्होंने 3652, वनडे में 6614 और टी-20 में 2514 रन बनाए। गेंदबाजी में उन्होंने टेस्ट में 53, वनडे में 139 और टी-20 इंटरनेशनल में 61 विकेट चटकाए। हफीज ने अपना आखिरी टी-20 इंटरनेशनल मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नवंबर 2021 में खेला था। हफीज ने 3 जनवरी 2022 को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। अब वह यूएस मास्टर्स जैसी लीग में खेलते नजर आते हैं।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.