इस रूट में चलेंगी बिहार से समर स्पेशल ट्रेन, देखें समय सारणी
गर्मी की छुट्टी के बाद बिहार से दिल्ली और अमृतसर समेत अन्य जगहों पर वापस जाने के लिए पूर्व मध्य रेलवे ने स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है. इसके तहत गाड़ी संख्या 05575 सहरसा-सरहिंद स्पेशल 17 जून और 24 जून (सोमवार) को सहरसा से 19.30 बजे खुलकर बुधवार को 00.05 बजे सरहिंद पहुंचेगी. सरहिंद से वापसी में गाड़ी संख्या 05576 सरहिंद-सहरसा स्पेशल 19जून एवं 26 जून (बुधवार) को सरहिंद से 02.00 बजे खुलकर गुरूवार को 09.45 बजे सहरसा पहुंचेगी. अप एवं डाउन दिशा में यह ट्रेन मानसी, खगड़िया, समस्तीपुर, दरभंगा, सीतामढ़ी, रक्सौल, नरकटियागंज सहित अन्य स्टेशनों पर रुकेगी. इस स्पेशल ट्रेन में साधारण श्रेणी के 20 कोच लगेंगे।
दरभंगा-अमृतसर स्पेशल ट्रेन: गाड़ी संख्या 05559 दरभंगा-अमृतसर स्पेशल 17 जून और 24 जून (सोमवार) को दरभंगा से 20.20 बजे खुलकर बुधवार को 01.25 बजे अमृतसर पहुंचेगी. अमृतसर से वापसी में गाड़ी संख्या 05560 अमृतसर-दरभंगा स्पेशल 19 जून और 26 जून (बुधवार) को अमृतसर से 04.25 बजे खुलकर गुरुवार को 11.00 बजे दरभंगा पहुंचेगी. अप और डाउन दिशा में यह ट्रेन समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, छपरा सहित अन्य स्टेशनों पर रुकेगी. इस स्पेशल ट्रेन में स्लीपर क्लास के 14 कोच और साधारण श्रेणी के 02 कोच लगेंगे।
बरौनी-उधना अनारक्षित स्पेशल ट्रेन: वहीं, गाड़ी संख्या 09018 बरौनी-उधना स्पेशल दिनांक 17 जून (सोमवार) को बरौनी से 22.00 बजे खुलकर पाटलिपुत्र, आरा, डीडीयू, प्रयागराज छिवकी और जबलपुर के रास्ते बुधवार को 06.00 बजे उधना पहुंचेगी. इस स्पेशल में स्लीपर क्लास के 18 कोच होंगे, जो अनारक्षित होंगे. इसके अलावे गाड़ी संख्या 04049 पटना-नई दिल्ली अनारक्षित स्पेशल 17 जून (सोमवार) को पटना जं. से 21.30 बजे खुलकर आरा, बक्सर, डीडीयू, प्रयागराज एवं कानपुर रुकते हुए मंगलवार को 15.00 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.