बिहार में ट्रेन हादसे की बड़ी साजिश नाकाम, जहानाबाद में 300 से ज्यादा पेंड्रोल क्लिप रेल ट्रैक से निकाले, बाल-बाल बची हटिया-पटना एक्सप्रेस
जहानाबाद: 17 जून को पश्चिम बंगाल के न्यू जलपाईगुड़ी में ट्रेन हादसा हुआ. उसके बाद से रेलवे की व्यवस्थाोओं पर सवाल उठ रहे हैं. इसी बीच एक और बड़ा मामला सामने आया है. अगर ट्रेन इस रेलवे ट्रैक से गुजरती तो एक और बड़ा हादसा हो सकता था. हालांकि समय रहते इस हादसे को होने से रोक दिया गया।
हटिया-पटना एक्सप्रेस हादसे का शिकार होने से बची: दरअसल दानापुर रेल मंडल के पटना गया रेल खंड के जहानाबाद और नदौल रेलवे स्टेशनों के बीच मुठेर- लोदीपुर के आस-पास हटिया पटना एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त हो सकती थी. कुछ असामाजिक तत्वों ने रेलवे ट्रैक के तीन सौ से ज्यादा पेंड्रोल क्लिप (चाबी) को खोलकर फेंक दिया था।
300 से ज्यादा पेंड्रोल क्लिप थे खुले: घटना बुधवार की बतायी जाती है. शोर होने पर इसकी सूचना रेल पुलिस, कड़ौना थाना और जहानाबाद रेल पथ निरीक्षक को दी गई. सूचना पाकर रेल पथ निरीक्षक गनोहर प्रसाद के नेतृत्व में रेलवे के कई कामगार मौके पर पहुंचे और खुले हुए सभी पेंडल विलेप को कसकर दुरुस्त किया।
15 मिनट तक जहानाबाद स्टेशन पर रुकी रही ट्रेन: इस बीच डाउन लाइन से गुजरने वाली हटिया-पटना सुपर एक्सप्रेस ट्रेन को करीब 15 मिनट तक जहानाबाद स्टेशन पर रोका गया. रेलवे ट्रैक को दुरुस्त किए जाने के बाद उक्त रेल को यहां से भेजा गया. हालांकि यह भी बताया जा रहा है कि इसके पहले भी कुछ ट्रेन उस रेलवे ट्रैक से गुजर गई थी जिसकी चाबी खुली हुई थी, लेकिन कोई अनहोनी नहीं हुई।
“रेलवे ट्रैक की खुली हुई चाबी को दुरुस्त कर दिए जाने की सूचना दिए जाने के बाद जहानाबाद से डाउन लाइन की हटिया पटना एक्सप्रेस को पटना की ओर प्रस्थान कराया गया. लगभग 15 मिनट तक ट्रेन का परिचालन रोका गया.” – चंद्रशेखर प्रसाद, स्टेशन प्रबंधक,जहानाबाद
‘कोई मामला दर्ज नहीं हुआ’: वहीं जहानाबाद आरपीएफ पोस्ट के इंस्पेक्टर अर्जुन यादव ने बताया कि इस सिलसिले में आरपीएफ पोस्ट पर गुरुवार की देर शाम तक कोई मामला दर्ज नहीं हुआ था. उधर कड़ौना के थानाध्यक्ष भी सूचना पाकर घटनास्थल पर जाकर मामले की तहकीकात की. उन्होंने कहा है कि इस मामले में कोई प्राथमिकी किसी के द्वारा नहीं दर्ज करायी गई है।
लोगों की पड़ी थी नजर: बुधवार को किसी के द्वारा जहानाबाद और नदौल स्टेशन के बीच रेलवे ट्रैक पर तीन सौ से अधिक पेंडूल विलेप को किसा ने खोल दिया था. इसके पूर्व कुछ गाड़ियां भी प्रस्थान कर गई थी. बुधवार को आस-पास के लोगों की नजर रेलवे ट्रैक पर बिखरे पड़े कई पेंड्रोल क्लिप पर पड़ी. हल्ला हुआ, लोगों ने इसकी सूचना रेलवे और पुलिस के पदाधिकारियों को दी. सूचना पाकर पुलिसकर्मी भी यहां पहुंचे और ट्रैक के खुले पेंडुल क्लिप को ठीक करने में जुट गए।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.