BiharPolitics

‘उनके कहने से न तो किसी को पकड़ा जाएगा और ना ही छोड़ा जाएगा’ तेजस्वी के बयान पर बोले ललन सिंह

Google news

NEET पेपर लीक मामले को लेकर बिहार की सियासत गर्म हो गई है। पक्ष और विपक्ष के नेता एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप में लगे हैं। पटना पहुंचे जेडीयू सांसद ललन सिंह ने तेजस्वी के बयान पर पलटवार किया है। ललन सिंह ने कहा है कि तेजस्वी यादव के कहने से न तो सरकार किसी को गिरफ्तार करने जा रही है और ना ही उनके कहने से किसी को छोड़ेगी।

जेडीयू सांसद ललन सिंह ने कहा कि पूरे मामले की जांच चल रही है। आर्थिक अपराध इकाई मामले की जांच कर रही है। जांच में यह बात भी सामने आई है कि बिहार के तत्कालीन उपमुख्यमंत्री और पथ निर्माण मंत्री तेजस्वी यादव के निजी सचिव के कहने पर पेपर लीक में शामिल लोगों को एनएचएआई के गेस्ट हाउस में जगह मिली थी। इसकी जांच हो रही है, कानूनी रूप से जो सही होगा वह कार्रवाई होगी।

वहीं तेजस्वी यादव के यह कहने पर कि मुख्यमंत्री जांच करा लें और अगर उनका पीएस दोषी है तो उसे अरेस्ट किया जाए, इसपर ललन सिंह ने कहा कि जांच होगी तब ही कोई एक्शन लिया जाएगा। तेजस्वी यादव के कहने से न तो किसी को गिरफ्तार किया जाएगा और ना ही किसी को छोड़ा जाएगा। जांच होगी और सबूत मिलेंगे तो जरूर कार्रवाई होगी।

वहीं तेजस्वी यादव के यह कहने पर कि मुख्यमंत्री जांच करा लें और अगर उनका पीएस दोषी है तो उसे अरेस्ट किया जाए, इसपर ललन सिंह ने कहा कि जांच होगी तब ही कोई एक्शन लिया जाएगा। तेजस्वी यादव के कहने से न तो किसी को गिरफ्तार किया जाएगा और ना ही किसी को छोड़ा जाएगा। जांच होगी और सबूत मिलेंगे तो जरूर कार्रवाई होगी।


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

भागलपुर में खुला पटना का फैमस चिका लिट्टी स्पैम कॉल : दूरसंचार कंपनियों ने 50 संस्थाओं को बैन किया, 2.75 लाख कनेक्शन काटे भागलपुर : युवक का अवैध हथियार लहराते फोटो वायरल भागलपुर में पार्षद नंदिकेश ने तुड़वाया वर्षों से बंद पड़े शौचालय का ताला ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की ओर से स्कूल परिसर में किया पौधारोपण