Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

Mahindra Bolero की 7-सीटर SUV कार, किफायती 7 सीटर SUV, कीमत 9 लाख

ByRajkumar Raju

जून 22, 2024 #Mahindra Bolero
Mahindra Bolero Neo

कार खरीदने के दौरान हर किसी का मन होता है कि वे एक एसयूवी खरीदें. खासकर एक फुल साइज 7 सीटर एसयूवी न केवल रोड प्रेजेंस देती है बल्कि परिवार के लिए भी ये काफी कंफर्टेबल रहती है और इस में स्पेस भी काफी मिल जाता है. फिर इन कारों की परफॉर्मेंस भी काफी बेहतर होती है. हालांकि 7 सीटर फुल साइज एसयूवी की कीमतें काफी ज्यादा होती हैं. वहीं भारी भरकम और बड़ा इंजन होने के चलते इनका माइलेज भी काफी कम होता है.

वहीं एसयूवी की मेंटेनेंस कॉस्ट भी काफी ज्यादा आती है. ऐसे में मिडिल क्लास या सर्विस क्लास लोगों के लिए ऐसी कारों को खरीदना मुश्किल हो जाता है. लेकिन बाजार में एक ऐसी भरोसेमंद एसयूवी भी मौजूद है जो करीब दो दशकों से लोगों के दिलों पर राज कर रही है. इस एसयूवी की न केवल कीमत कम है बल्कि ये मेंटेनेंस और माइलेज के मामले में भी शानदार है. अब इस कार को खरीदने में आपको बड़ा फायदा भी होने वाला है. आइये आपको बताते हैं कौन सी है ये कार और क्या हैं इसके फायदे.

दरअसल हम यहां पर महिंद्रा बोलेरो नियो (Mahindra Bolero Neo) की बात कर रहे हैं. बोलेरो नियो पर कंपनी 1 लाख रुपये तक की छूट दे रही है. कार को कंपनी डीजल इंजन के साथ 4 वेरिएंट्स में ऑफर करती है. आइये आपको बताते हैं किस वेरिएंट पर कितना डिस्काउंट मिल रहा है.

दमदार इंजन और बेहतरीन माइलेज

बोलेरो नियो में कंपनी 1.5 लीटर का टर्बो डीजल इंजन देती है. ये इंजन 100 बीएचपी की पावर और 260 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है. कार में 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन आपको मिलेगा. ये एक रियर व्हील ड्राइव कार है. वहीं कार के माइलेज की बात की जाए तो ये आपको 25 किलोमीटर प्रति लीटर से भी ज्यादा का एवरेज देने में सक्षम है.

फीचर्स भी शानदार

बोलेरो नियो में आपको डुअल एयरबैग, स्टैटिक बेंडिंग हेडलैंप, एलईडी डीआरएल, अलॉय व्हील, 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ड्राइवर सीट हाइट एडजस्ट, ड्राइवर और को-ड्राइवर आर्मरेस्ट, मिडिल-रो सेंटर आर्मरेस्ट, इलेक्ट्रिक एडजस्ट विंग मिरर मिलता है. वहीं क्रूज कंट्रोल और आइसोफिक्स चाइल्ड सीट, एबीएस, ईबीडी जैसे फीचर्स भी आपको इसमें मिलते हैं.