Bihar

यौन शोषण मामले में MLC डॉ. सूरज रेवन्ना गिरफ्तार, पूर्व प्रधानमंत्री के पौत्र पर युवक ने लगाया आरोप, पहले प्रज्वल के वायरल हुए थे वीडियो

यौन शोषण के मामले में रविवार सुबह एमएलसी डॉ. सूरज रेवन्ना को गिरफ्तार किया गया। सूरज रेवन्ना पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा के पौत्र हैं. इसके पहले सूरज के भाई प्रज्वल रेवन्ना से जुड़े कई अश्लील वीडियो सामने आए थे. इसमें महिलाओं से यौन उत्पीडन की बातें सामने आई थी जिसके बाद प्रज्वल रेवन्ना की गिरफ्तारी हुई थी. अब हासन में एक युवक के यौन शोषण के मामले में एमएलसी डॉ. सूरज रेवन्ना को गिरफ्तार किया गया है। सूरज को शनिवार शाम को पुलिस हिरासत में लिया गया और साइबर इकोनॉमिक एंड नारकोटिक्स (सीईएन) अपराध पुलिस स्टेशन में पुलिस ने उससे पूछताछ की।

एमएलसी डॉ. सूरज रेवन्ना पर यौन शोषण का आरोप लगाने वाले अरकलगुड तालुक के एक व्यक्ति ने शनिवार को होलनरसीपुर पुलिस स्टेशन में औपचारिक शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने सूरज के खिलाफ आईपीसी की धारा 377 (अप्राकृतिक यौन संबंध), 342 (गलत तरीके से बंधक बनाना), 506 (आपराधिक धमकी), 34 (सामान्य इरादा) के तहत एफआईआर दर्ज की थी। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया था कि डॉ. सूरज ने एक फार्महाउस में उसका यौन शोषण किया। डॉ. सूरज विधायक एच. डी. रेवन्ना के बेटे और पूर्व सांसद प्रज्वल रेवन्ना के भाई हैं।

पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा बेटे एच. डी. रेवन्ना दोनों बेटे अब गिरफ्तार हो चुके हैं. पहले प्रज्वल रेवन्ना से जुड़े सैंकड़ों वीडियो सामने आये थे. इसमें कई महिलाओं को प्रज्वल रेवन्ना द्वारा यौन उत्पीडन करने का आरोप लगा था. मामले के उजागर होते ही प्रज्वल रेवन्ना जर्मनी भाग गए थे. बाद में देश स्तर पर उनके खिलाफ जाँच की मांग उठी. वहीं कर्नाटक पुलिस ने जब शिकंजा कसा तब जर्मनी से लौटते ही प्रज्वल रेवन्ना को बेंगलुरु में गिरफ्तार कर लिया गया.
अभी यह मामला ठंडा भी नहीं पड़ा था कि प्रज्वल रेवन्ना के भाई डॉ. सूरज रेवन्ना पर एक युवक ने यौन उत्पीडन का आरोप लगा दिया. इसे लेकर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सूरज को गिरफ्तार कर लिया. सूत्रों के अनुसार पुलिस जाँच कर रही है कि सूरज का भी उनके भाई प्रज्वल रेवन्ना की तरह ही कोई बड़ा नेक्सस तो नहीं था. साथ ही सूरज के शिकार होने वाले और कौन से लोग रहे इसका भी पता लगाया जा रहा है.

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

मत्स्य पालन और जलीय कृषि में ड्रोन प्रौद्योगिकी के अनुप्रयोग और प्रदर्शन पर कार्यशाला आयोजित बिहार में बाढ़ राहत के लिए भारतीय वायु सेना ने संभाली कमान बिहार के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करने रवाना हुए सीएम नीतीश पति की तारीफ सुन हसी नही रोक पाई पत्नी भागलपुर में खुला पटना का फैमस चिका लिट्टी स्पैम कॉल : दूरसंचार कंपनियों ने 50 संस्थाओं को बैन किया, 2.75 लाख कनेक्शन काटे भागलपुर : युवक का अवैध हथियार लहराते फोटो वायरल भागलपुर में पार्षद नंदिकेश ने तुड़वाया वर्षों से बंद पड़े शौचालय का ताला ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की ओर से स्कूल परिसर में किया पौधारोपण CM नीतीश कुमार पहुंचे रोहतास