Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

पटना माइंड फेस्ट 2024 : पांच प्रतियोगिताओं में 60 से ज्यादा श्रेणियों में प्रतिभागी पुरस्कृत, दो दिवसीय आयोजन में देश-प्रदेश से जुटे हजारों छात्र

IMG 20240623 WA0098 jpg

बिहार संग्रहालय के महानिदेशक श्री अंजनी सिंह ने कार्यक्रम के लिए आईएएस ऑफिसर्स एसोसिएशन और एक्स्टा-सी को दी शुभकामनाएं

पटना, 23 जून 2024

पटना माइंड फेस्ट के दूसरे दिन रविवार को भी बिहार, दिल्ली, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र और झारखंड के स्कूल और कॉलेज में पढ़ने वाले छार्नी समेत करीब 750 लोगों का जमावड़ा हुआ। दो दिवसीय पटना माइंड फेस्ट में पांच प्रतियोगिताएं हुई जिनमें कुल 64 श्रेणियों में प्रतिभागी पुरस्कृत किये गए।

 

कार्यक्रम के विशेष अतिथि और बिहार संग्रहालय के महानिदेशक श्री अंजनी कुमार सिंह, रेरा-बिहार के अध्यक्ष श्री विवेक कुमार सिंह, संग्रहालय निदेशक श्री राहुल कुमार, बिहार स्टेट पावर (होल्डिंग) कंपनी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक डॉ. आदित्य प्रकाश एवं मनरेगा आयुक्त श्री संजय कुमार की उपस्थिति में प्रतियोगिताएं एवं पुरस्कार वितरण किया गया।

 

पटना में “क्विजिंग कल्चर” को प्रोत्साहित करता है पटना माइंड फेस्टः श्री अंजनी कुमार सिंह

 

प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए बिहार संग्रहालय के महानिदेशक श्री अंजनी कुमार सिंह ने कहा, “बिहार संग्रहालय मात्र भवन और कलाकृतियों का संकलन नहीं है बल्कि यहां बच्चों, महिलाओं आदि के लिए कई कार्यक्रम किये जाते हैं ताकि लोग बिहार की कला और संस्कृति को जानें-समझे। इसी कड़ी में बीते छह वर्षों से बिहार संग्रहालय में हर वर्ष पटना माइंड फेस्ट का आयोजन किया जा है जिससे बिहार म्यूजियम को उ‌द्देश्य को आयाम मिलता है। पटना माइंड फेस्ट प्रदेश में क्विजिंग कल्चर को भी प्रोत्साहित करता है। उन्होंने कहा, “पटना माइंड फेस्ट में देश-प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से लोग भाग लेते हैं और वापस जाकर संग्रहालय के बारे में चर्चा करते हैं। इस लिहाज से यह वार्षिक उत्सव बिहार संग्रहालय की ब्रांडिंग का भी माध्यम है। महानिदेशक महोदय द्वारा पटना माइंड फेस्ट के जनक श्री विवेक सिंह को शुभकामनाएं दी। साथ ही, उन्होंने कार्यक्रम से सफल आयोजन के लिए आईएएस ऑफिसर्स एसोसिएशन (बिहार ब्रांच) और एक्स्ट्रा-सी की सराहना भी की।

 

दूसरे दिन रचनात्मक लेखन एवं सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन

 

फेस्ट के दूसरे दिन हिन्दी और अंग्रेजी भाषा में रचनात्मक लेखन (क्रियेटिव राइटिंग) प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमें स्कूल और कॉलेज छात्र समेत कुल 250 लोगों ने हिस्सा लिया। वहीं, जनरल क्विज प्रतियोगिता में 135 टीमों ने भाग लिया।

 

हिन्दी लेखन में सृष्टि मिश्रा और रौशन पाठक अव्वल, ओपन श्रेणी में श्रेया कुमारी ने मारी बाजी

 

हिन्दी रचनात्मक लेखन में प्रतिभागियों को तीन शीर्षकों” यादों में चलती साइकिल”, “खतरे में खिलौने, और “झूठ बोलते हुए ईश्वर का भय के विकल्प दिये गए। इनमें से किन्हीं एक विषय पर प्रतिभागियों को लेख लिखने थे। सभी प्रतिभागियों को स्कूल, कॉलेज एवं ओपन श्रेणी में पुरस्कृत किया गया। स्कूल कैटेगरी में सृष्टि मिश्रा, कॉलेज कैटेगरी में रौशन पाठक और ओपन कैटेगरी में श्रेया कुमारी ने पहला स्थान हासिल किया।

 

अंग्रेजी क्रियेटिव राइटिंग में भव्या मथानी, रित्विक मिश्रा, अन्नया श्री ने लहराया परचम

 

अंग्रेजी रचनात्मक लेखन प्रतियोगिता के लिए तीन शीर्षकों” चिल्ड्रेन इन्हेरिट देयर पेरेंट्स मैडनेस”, “कमिंग होम फ्रॉम दोज वॉर्स” और ” वेन ए बस स्प्यूज इट्स एग्जॉस्ट फ्यूम्स इंटू माय फेस” के विकल्प दिये गए। प्रतिभागियों को स्कूल, कॉलेज एवं ओपन श्रेणी में पुरस्कृत किया गया। स्कूल कैटेगरी में भव्या मथानी, कॉलेज कैटेगरी में रित्विक मिश्रा और ओपन कैटेगरी में अन्नया श्री ने परचम लहराया।

 

उल्लेखनीय है कि सभी लेख का मूल्यांकन श्री संजय कुमार (आईएएस), श्री अनिल कुमार (आईएएस), प्रोफेसर श्री मनीष कुमार एवं प्रोफेसर अमिताभ पांडेय द्वारा किया गया।

 

जनरल क्विज में 135 टीमों ने लिया हिस्सा, बिहार से आई टीम का दबदबा

 

जनरल क्विज में प्रीलिम्स और फाइनल राउंड हुए। प्रीलिम्स कुल 135 टीमों ने भाग लिया जिन्हें 30 अंकों के लिए 30 सवाल हल करने थे। फाइनल राउंड में शीर्ष आठ टीमें पहुंची जिनमें से तीन विजेता चुने गए। जनरल क्विज के विजेताओं के नाम-

 

प्रथम पुरस्कार- टीम गोइंग थ्रू ए फैज (अंकिता, आयुष, शशांक)

 

द्वितीय पुरस्कार- रसगुल्ला रिवॉल्यूश्नरीज (समन्वय बैनर्जी, पियूष केड़िया)

 

तृतीय पुरस्कार- तिहाड टू बिहार (गोकुल, रक्तिम, विशाल)

 

वहीं, प्रीलिम्स में प्रदर्शन के आधार पर प्रतिभागियों को स्कूल, कॉलेज एवं ओपन श्रेणी में भी पुरस्कृत किया गया।

 

आईएएस ऑफिसर्स एसोसिएशन (बिहार ब्रांच), एक्स्ट्रा सी और बिहार म्यूजियम द्वारा आयोजित दो दिवसीय पटना माइंड फेस्ट के सफल आयोजन में जल जीवन हरियाली मिशन के वॉलेंटियर्स ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading