Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

भागलपुर के सुलतानगंज में 112 का चालक बता बाइक ले भागा

ByKumar Aditya

जून 24, 2024
Bike chor scaled

सुल्तानगंज। शिवनंदनपुर निवासी सुशील कुमार मंडल के पुत्र से 112 नंबर पुलिस की गाड़ी का चालक बताकर शातिर बाइक ले भागा।

पीड़ित ने पुलिस को बताया कि उसका पुत्र अंकित बाइक लेकर दूध लेकर बेचने जा रहा था। कृष्णगढ़ मोड़ के पास एक व्यक्ति ने उसे रोका और खुद को 112 नंबर गाड़ी का ड्राइवर बताया। उसने बिना हेलमेट गाड़ी चलाने के बारे में पूछा और अंकित की बाइक पर बैठकर बायपास रोड के पास आया। फोन पर उसके पिता से बात की। इसके बाद अंकित से बोला कि उसके पिता ने बाइक देने के लिए कहा है।

इसके बाद बाइक लेकर फरार हो गया। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।