वाह रे बिहार पुलिस! 21 साल पहले मर चुकी महिला पर रंगदारी का केस, क्या अब मुर्दे भी जमानत करवाएंगे?
बिहार के रोहतास पुलिस का कारनामा सुन कर आपके पैरों तले जमीन खिसक जाएगी. रोहतास जिले की पुलिस ने एक अजीबोगरीब कारनामा कर दिखाया है. पुलिस ने काराकाट के ईटढीया में 21 साल पहले मृत हुई महिला पर धान के फसल की लूट एवं रंगदारी का केस दर्ज कर दिया गया है।
धान के फसल की लूट का आरोप: इतना ही नहीं, बड़ी बात यह है कि पुलिस ने अपने जांच में मामले को सही पाते हुए गवाहों के बयान के आधार पर मृत महिला वैजयंती देवी पर धान का फसल काट कर लूट लेने एवं रंगदारी मांगने का आरोप लगाते हुए डायरी कोर्ट में भी प्रस्तुत कर दिया।
काराकाट थाना में केस हुआ दर्ज: वहीं, जब पीड़ित पक्ष को यह पता चला तो मृत महिला के पति अजय सिंह भागे-भागे कोर्ट पहुंचे तथा 21 साल पहले जुलाई 2003 में मृत अपनी पत्नी के बारे में कोर्ट में शपथ पत्र प्रस्तुत किया. अजय सिंह ने कोर्ट में दिए अपने शपथ पत्र में लिखा कि उसकी पत्नी की मृत्यु 20 जुलाई 2003 को ही हो गई थी. इसके बावजूद 18 अप्रैल 2024 को काराकाट थाना में उनकी पत्नी के खिलाफ केस संख्या- 207/24 दर्ज कर लिया गया है।
घर पर पहुंचा नोटिस: बता दें कि इटरिया गांव के रजनीकांत तिवारी ने 18 अप्रैल 2024 में यह केस दर्ज कराया, जिसमें चिरैयाडीह के रहने वाले अजय सिंह तथा उनकी पत्नी सहित कई लोगों पर धान का फसल लूट लेने एवं रंगदारी का आरोप लगाया है. जब मृत महिला के खिलाफ घर पर नोटिस पहुंची तो इस खबर का खुलासा हुआ।
पीड़ित पक्ष न्यायालय पहुंचा: फिलहाल इस पूरे प्रकरण में पुलिस कुछ भी कहने से बच रही है. साथ ही नए सिरे से जांच करने की बात कह रही है. उधर, पीड़ित पक्ष के अधिवक्ता आशुतोष कुमार चौबे ने बताया कि पीड़ित पक्ष न्यायालय की शरण में पहुंचा है।
“मेरी पत्नी की 21 साल पहले मौत हो चुकी थी. लेकिन काराकाट थाने की पुलिस ने उसपर धान के फसल की लूट एवं रंगदारी का केस दर्ज कर दिया. जब कोर्ट से घर पर नोटिस आया तो हम लोग देख कर हैरान रह गए. फिलहाल कोर्ट में शपथ पत्र दे दिया है.” – अजय सिंह, मृतक महिला के पति
“काराकाट थाने में कांड दर्ज कर एक मृत महिला को मुदालय बना दिया गया है. आरोप है कि महिला गेंहू काटकर जबरन ले गई, जबकि वह महिला इस दुनिया में ही नहीं है.” – आशुतोष चौबे, अधिवक्ता
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.