आसमान से बरसी आफत! कैमूर में आकाशीय बिजली गिरने से युवक की गई जान
बिहार के कैमूर में वज्रपात से किशोर की मौत हो गयी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल में भेज दिया है. घटना जिले के कुढ़नी थाना क्षेत्र की है. मृतक बहुआरा गांव निवासी सुरेंद्र प्रताप राय का 16 वर्षीय पुत्र विवेक कुमार राय बताया जाता है।
छत से पानी निकालने के दौरान हादसाः शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए पहुंचे मृतक के भाई ने बताया कि गुरुवार की दोपहर तेज बारिश हो रही थी. छत पर पानी का जलजमाव हो गया था. जहां मेरा भाई अपने छत पर चढ़कर पानी निकासी के पाइप की सफाई कर रहा था इस दौरान उसपर अचानक आसमान से ठनका गिरा जहां वह अचेत हो गया।
मुआवजे की मांगः जिसके बाद परिजन द्वारा आनन-फानन में नुवाव प्रखंड के सामूदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. जिसके बाद इस हादसे की सूचना कुढ़नी थाना पुलिस को दी गई. पुलिस डेड बॉडी को सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इस मामले में परिजनों ने सरकारी मुआवजे की मांग की है।
इकलौता बेटा था विवेकः जानकारी के मुताबिक सुरेंद्र प्रताप राय को दो दो बच्चे हैं. बड़ी बेटी 20 वर्षीय सलोनी कुमारी और दूसरा बेटा 16 वर्षीय विवेक कुमार था. वज्रपात की चपेट में आने से विवेक की मौत हो गई. इस हादसे के बाद परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है।
जिले में येलो अलर्टः बिहार में मानसून सक्रिय होने से लगातार वज्रपात के साथ बारिश हो रही है. ऐसे में कैमूर जिला प्रशासन के द्वारा येलो अलर्ट जारी करते हुए लोगों से अपील की गयी है कि बारिश के समय सही ठिकानों पर ठहरें नहीं तो आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.