भागलपुर : नवगछिया निवासी प्रॉपर्टी डीलर हत्याकांड का आरोपी रंजन धराया
भागलपुर : नवगछिया इस्माईलपुर पैक्स अध्यक्ष पुत्र और प्रॉपर्टी डीलर मिथुन कुमार हत्याकांड और चावल व्यवसायी से रंगदारी की मांग करने का के आरोपी को उसके सहयोगियों के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जिनके पास से दो कट्टा और सात कारतूस बरामद किया गया है। शुक्रवार को नवगछिया पुलिस अधीक्षक पूरन कुमार झा ने प्रेस वार्ता में यह जानकारी दी।
एसपी ने बताया कि सूचना मिली कि बिहपुर थाना क्षेत्र के ग्राम लत्तीपुर स्थित विद्या देवी के बासा पर तीन व्यक्ति संदिग्ध परिस्थिति में खड़े हैं। सूचना मिलते ही अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ओमप्रकाश के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई, जिसमे गोपालपुर थानाध्यक्ष, खरीक, बिहपुर, झंडापुर थानाध्यक्ष सहित डीआईयू टीम को शामिल किया गया। टीम ने अपराध की योजना बना रहे कुख्यात अपराधी गोपालपुर थाना क्षेत्र के लतरा निवासी रंजन यादव उर्फ रंजा, बिहपुर थाना क्षेत्र के लत्तीपुर निवासी मुन्ना कुमार और निखिल कुमार को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया।
एसपी ने बताया कि रंजन यादव अपने साथी के साथ मिलकर आठ मार्च 2024 को नवगछिया थाना अंतर्गत मकनपुर चौक के समीप इस्माईलपुर पैक्स अध्यक्ष पुत्र मिथुन कुमार की गोली मारकर हत्या कर देने और हाल ही में नवगछिया नगर के चावल व्यवसायी से बीस लाख रंगदारी की मांग करने की बात स्वीकारी है। मिथुन हत्याकांड में संलिप्त दो कुख्यात अपराधी राहुल यादव और अजित यादव को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। इस संबंध में बिहपुर थाना कांड संख्या-225/24, आर्म्स एक्ट एवं अन्य धाराओं के तहत कांड दर्ज कर अपराधकर्मी को जेल भेज दिया गया।
रंजन पर हत्या सहित नौ मामले दर्ज
एसपी ने बताया कि गिरफ्तार रंजन यादव उर्फ रंजा पर गोपालपुर थाना, नवगछिया, चौसा थाना में हत्या समेत कुल नौ बड़े संगीन मामले दर्ज हैं। वहीं गिरफ्तार मुन्ना पर खरीक थाना में एक आपराधिक मामला दर्ज है। वहीं गिरफ्तार निखिल का आपराधिक इतिहास पता किया जा रहा है।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.