Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

अमरनाथ यात्रा : पहले दिन 13 हजार भक्तों ने दर्शन किए

Amarnath baba jpg

दक्षिण कश्मीर हिमालय में कड़ी सुरक्षा के बीच आयोजित की जा रही वार्षिक तीर्थयात्रा के पहले दिन शनिवार को 13,000 से अधिक तीर्थयात्रियों ने पवित्र अमरनाथ गुफा मंदिर के दर्शन किए।

तीर्थयात्रियों का पहला जत्था 3,880 मीटर की ऊंचाई पर स्थित गुफा मंदिर की यात्रा शुरू करने के लिए बालटाल और नुनवान में दो आधार शिविरों से रवाना हो चुका है। यह यात्रा 48 किमी लंबे नूनवान-पहलगाम मार्ग और 14 किमी लंबे बालटाल मार्ग से शुरू हुई। एक अधिकारी ने बताया कि पहले दिन 13,736 तीर्थयात्रियों ने दर्शन किए।

20240630 083119 jpg

मोदी ने तीर्थयात्रियों को शुभकामनाएं दीं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को अमरनाथ यात्रा आरंभ होने पर तीर्थयात्रियों को शुभकामनाएं दीं और कहा कि बाबा बर्फानी के दर्शन कर शिवभक्तों में असीम ऊर्जा का संचार होता है। प्रधानमंत्री ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, पवित्र अमरनाथ यात्रा आरंभ होने पर सभी तीर्थयात्रियों को मेरी हार्दिक शुभकामनाएं।