बिहार : सुपौल-खगड़िया में बढ़ा कोसी का जलस्तर, कटिहार में कटाव तेज
नेपाल के जलग्रहण क्षेत्र में बारिश के कारण कोसी नदी के जलस्तर में वृद्धि जारी है। सुपौल और खगड़िया जिले में कोसी नदी के जलस्तर में वृद्धि दर्ज की गई है। वहीं कटिहार में महानंदा नदी का जलस्तर घट रहा है।सुपौल में कोसी नदी के जलस्तर में शनिवार 12 बजे दोपहर से वृद्धि होने लगी है। कोसी बराज पर शनिवार शाम 4 बजे 1 लाख 36 हजार 375 क्यूसेक डिस्चार्ज रिकॉर्ड किया गया है जो बढ़ने के क्रम में है। मुख्य अभियंता कोसी ई वरुण कुमार ने बताया कि कोसी नदी के जलस्तर में वृद्धि हो रही है। लेकिन स्थिति सामान्य है ।
कोसी बराज पर 56 फाटकों में से 17 फाटक खोले गए है। वहीं खगड़िया जिले में कोसी व बागमती नदी के जलस्तर में लगातार तीसरे दिन भी वृद्धि जारी रही। शनिवार को बलतारा में कोसी नदी के जलस्तर में 45 सेंटीमीटर की वृद्धि दर्ज की गई। वही संतोष स्लूइस गेट के पास बागमती नदी में 3ओ सेंटीमीटर की पिछले 24 घंटे में वृद्धि हुई।
कटिहार जिले में सभी नदियों का जलस्तर में गिरावट जारी है। महानंदा नदी में 41सेमी, गंगा में तीन सेमी और कोसी में दो सेमी की कमी दर्ज की गई है। महानंदा नदी के जलस्तर घटने से जगह-जगह कटाव तेज हो गया है।
परिहार और सोनबरसा के कई गांवों का संपर्क भंग
सीतामढ़ी। नेपाल के जलग्रहण क्षेत्र में हो रही बारिश से जिले से होकर गुजरने वाली बागमती और अधवारा समूह की नदियों के जलस्तर में वृद्धि हुई है। बारिश की वजह से कुछ दिन पहले तक सूखी नदियों में उफान आ गया है। इस कारण परिहार और सोनबरसा के कई गांवों में बाढ़ आ गयी है। बैरगनिया में फुलवरिया घाट पर दो दिन पहले डायवर्सन टूट गया। इससे पूर्वी चंपारण जानेवालों को लंबी दूरी तय करनी पड़ रही है।
सीतामढ़ी में नदी पर बना डायवर्सन डूबा
बागमती का कटाव इसी तरह जारी रहा तो मेजरगंज के मधुबन में भी सैकड़ों घर नदी में समा जाएंगे। जिले में हरदी, मरहा, झीम व लखनदेई नदी में उफान से परिहार व सोनबरसा में करीब दो दर्जन गांवों का सड़क संपर्क टूट गया है।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.