रोहित के बाद अब कौन होगा टीम इंडिया का अगला कप्तान, लिस्ट में 4 खिलाड़ी शामिल
भारतीय टीम ने टी20 विश्व कप 2024 के फाइनल मैच में साउथ अफ्रीका को हराकर टी20 विश्व कप के खिताब को अपने नाम किया। टीम इंडिया ने रोहित शर्मा की कप्तानी में पहली बार विश्व कप का खिताब जीता है।
वहीं फाइनल मैच जीतने के बाद रोहित शर्मा ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से भी संन्यास लेने का फैसला किया। जिसके बाद अब बड़ा सवाल ये है कि टी20 टीम इंडिया का अगला कप्तान कौन होगा? इस लिस्ट में 2 खिलाड़ियों का नाम सबसे पहले आ रहा है।
1. शुभमन गिल
टीम इंडिया के युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल को जिम्बाब्वे दौरे के लिए टीम इंडिया का कप्तान बनाया गया है। गिल पहली बार टीम इंडिया की कप्तानी करते हुए दिखाई देंगे। इससे पहले आईपीएल 2024 में गिल को गुजरात टाइटंस की कप्तानी करते हुए देखा गया था। ऐसे में अगर गिल की कप्तानी में जिम्बाब्वे दौरे पर टीम इंडिया का प्रदर्शन शानदार रहता है तो उनको अगला कप्तान नियुक्त किया जा सकता है।
2. हार्दिक पांड्या
टी20 विश्व कप में हार्दिक पांड्या टीम इंडिया के उपकप्तान थे। इस विश्व कप में हार्दिक ने कमाल का प्रदर्शन करके दिखाया। फाइनल में पांड्या ने टीम इंडिया को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई। अब रोहित शर्मा के टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद ये बड़ा सवाल सामने निकलकर आ रहा है कि कौन टीम इंडिया अगला कप्तान होगा, जिसमें हार्दिक पांड्या का नाम सबसे पहले लिया जा रहा है। हार्दिक को कप्तानी अच्छा अनुभव है उनकी कप्तानी ने कई टी20 सीरीज को भी जीता है। इसके अलावा आईपीएल में भी हार्दिक तीन सीजन कप्तानी कर चुके हैं।
3. सूर्यकुमार यादव
टीम इंडिया के विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव का नाम भी रोहित के बाद टी20 टीम का कप्तान बनने को लेकर सामने निकलकर आ रहा है। सूर्यकुमार टी20 क्रिकेट सबसे बेहतरीन गेंदबाजों में से एक हैं। टी20 विश्व कप में भी सूर्या का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा। सूर्याकुमार यादव टीम इंडिया के लिए पहले भी टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में कप्तानी कर चुके हैं। सूर्या की कप्तानी में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका को हराया था।
4. श्रेयस अय्यर
टीम इंडिया के मिडिल ऑर्डर के शानदार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर भले ही फिलहाल टीम इंडिया से बाहर चल रहे हो लेकिन वे भी कप्तान के लिए अपनी दावेदारी पेश कर सकते हैं। श्रेयस अय्यर की कप्तानी में इस बार कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2024 का खिताब जीता था।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.