खेत की जुताई करने के दौरान बम ब्लास्ट
औरंगाबाद : औरंगाबाद के हसपुरा थाना क्षेत्र के अहियापुर में आज उस समय सनसनी फैल गई जब ट्रैक्टर से खेत जुताई करने के दौरान खेत में बम ब्लास्ट हो गया। जिसमें ट्रैक्टर चालक बाल- बाल बच गए, घटना आज शाम की है। बताया जाता है कि खेत की जुताई करते समय चालक को ट्रैक्टर के चक्का में फंसा हुआ एक थैला पर नजर पड़ा। सोंचा की उसे उठाऊं लेकिन नजर अंदाज करते हुए ट्रैक्टर को आगे बढ़ा दिया। जैसे ही ट्रैक्टर आगे बढ़ा की एक बड़ी आवाज हुई। आवाज इतना तेज था जिसे कई किलोमीटर तक सुना गया।
बताया जाता है कि बम ब्लास्ट होते कुछ देर के लिए आसपास में अंधेरा छा गया। गनीमत यह रही कि बम के ऊपर से ट्रैक्टर आगे बढ़ चुका था और बम थोड़ा लेट से फटा जिसके कारण गाड़ी और चालक सुरक्षित बच गए। हालांकि चालक को हल्की चोट आई है लेकिन सुरक्षित है। आवाज को सुनते ही आसपास के गांव के सैकड़ों लोग मौके पर पहुंच गए और इस बम ब्लास्ट की सूचना चालक ने अपने खेत मालिक को दी। खेत मालिक पूर्व मुखिया मृत्युंजय शर्मा घटनास्थल पर पहुंचे और इस घटना की सूचना हसपुरा थाना को दिया। घटना की सूचना मिलते हसपुरा थाना के पुलिस अपने दल-बल के साथ मौके पर पहुंच विस्फोट हुए बम के अवशेष को एकत्र कर जांच में जुट गई है।
हालांकि देखते ही देखते ग्रामीणों की भीड़ भारी संख्या में एकत्रित हो गई। बम ब्लास्ट घटना की जानकारी मिलते अहियापुर पंचायत मुखिया अजित कुमार उर्फ चुन्नु शर्मा पहुंचे और घटना की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से असमाजिक तत्व के लोगों का हाथ है। इसकी पुलिस सघंन जांच करें। वहीं खेत मालिक मृतुन्जय शर्मा ने हसपुरा थानाध्यक्ष में जाकर एक लिखित आवेदन के माध्यम से अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। बम ब्लास्ट होने की चर्चा जोरों पर है। लोगों का मानना है कि असमाजिक तत्व के द्वारा ग्रामीण इलाके में दहशत फैलाने या फिर कोई बड़ी घटना को अंजाम देने के नियत से बम यहां रखा गया था। जिसकी गंभीरता से जांच होनी चाहिए।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.