AccidentAurangabadBihar

तेज रफ्तार हाईवा से टकराई बाइक, बाप-बेटे ने मौके पर तोड़ा दम

बिहार में सड़क हादसे के मामले में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला औरंगाबाद से निकल कर सामने आ रहा है।जहां सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 139 पर ऐसा कोई भी दिन नहीं होता जिस दिन सड़क दुर्घटना ना हो। फोर लेन नहीं बनने के कारण यहां आए दिन हादसा होते रहता है।ऐसे में ताजा मामला जिले के रिसियप थाना क्षेत्र के दोमुहान के पास का है।

यहां रिसियप थाना क्षेत्र में एक कार्यक्रम में शामिल होकर वापस लौट रहे बाइक सवार पिता पुत्र की हाईवा ने टक्कर मार दी, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान नबीनगर थाना क्षेत्र के सुनील प्रजापति और उनके पुत्र सुशील कुमार के रूप में की गई है।

वहीं घटना के सम्बंध में मृतक के परिजनों ने बताया कि शुक्रवार को सुनील अपने पुत्र सुशील के साथ घर से औरंगाबाद के लिए निकले थे। औरंगाबाद में पुत्र को एक कार्यक्रम में सम्मानित किया गया था। सम्मान लेने के बाद दोनों बाप-बेटे बाइक से वापस लौट रहे थे, तभी रास्ते में हादसा हो गया।

उधर, इस घटना को लेकर रिसियप थाना प्रभारी सुनील कुमार ने कहा कि घटना बेहद दुखद है। आरोपी वाहन की तलाश की जा रही है। दोनों मृतकों के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है।आगे की कार्रवाई की जा रही है, जल्द ही दोषी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

बिहार में बाढ़ राहत के लिए भारतीय वायु सेना ने संभाली कमान बिहार के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करने रवाना हुए सीएम नीतीश पति की तारीफ सुन हसी नही रोक पाई पत्नी भागलपुर में खुला पटना का फैमस चिका लिट्टी स्पैम कॉल : दूरसंचार कंपनियों ने 50 संस्थाओं को बैन किया, 2.75 लाख कनेक्शन काटे भागलपुर : युवक का अवैध हथियार लहराते फोटो वायरल भागलपुर में पार्षद नंदिकेश ने तुड़वाया वर्षों से बंद पड़े शौचालय का ताला ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की ओर से स्कूल परिसर में किया पौधारोपण CM नीतीश कुमार पहुंचे रोहतास