Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

भागलपुर : छोटू यादव और रंजय यादव को रिमांड पर लेगी पुलिस

ByKumar Aditya

जुलाई 1, 2024
IMG 20240629 WA0089 jpg

भागलपुर : नवगछिया पुलिस द्वारा इस्माईलपुर की प्रखंड प्रमुख मालती देवी के पुत्र मिथुन यादव की हत्याकांड के मास्टरमाइंड कुख्यात छोटू उर्फ छोटूआ यादव को पुलिस रिमांड में लेने की तैयारी कर रही है। पुलिस के मुताबिक हत्याकांड में पूरी तरह उसी की संलिपत्ता है।

मिथुन यादव की हत्या के बाद नवगछिया एसपी ने खुद इस पूरे मामले का खुलासा कर सभी आरोपितों को गिरफ्तार किया है। हाल के दिनों में लतारा के ही रंजय यादव को लात्तीपुर बिहपुर से गिरफ्तार किया है। नवगछिया थाना अध्यक्ष इंस्पेक्टर रविशंकर सिंह ने बताया कि हत्याकांड में छोटू यादव की पूरी संलिप्तता दिख रही है। उन्होंने बताया कि रंजय यादव आर्म्स एक्ट में जेल भेजा गया है। रंजय यादव के द्वारा चावल व्यवसाई से भी रंगदारी की मांग की गई है।इसमें भी उससे पूछताछ की जाएगी कि किसके इशारे पर उसने रंगदारी की मांग व्यवसाय से की थी।

राहुल और अजीत को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा चुकी है। छोटूआ यादव जिसे गोपालपुर थाना क्षेत्र के लतरा गांव के ही राजधर यादव की हत्याकांड में सजा हुई है। उसे रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी। वह अभी भागलपुर जेल में है।