बारबाडोस में बढ़ी Team India की टेंशन, भारत वापस लौटने में हो सकती है देरी
टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में टीम इंडिया ने शानदार जीत दर्ज कर ट्रॉफी अपने नाम की। इस तरह भारतीय टीम का 13 साल बाद एक बार फिर वर्ल्ड कप ट्रॉफी जीतने का सपना पूरा हो गया। टीम ने बारबाडोस के केंग्सिंटन ओवल में ये जीत दर्ज की। भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी जश्न में डूबे हैं, लेकिन एक रिपोर्ट ने चिंता बढ़ा दी है।
बारबाडोस में फंसी भारतीय टीम
दरअसल, एक रिपोर्ट में सामने आया है कि बारबाडोस में ग्रेड 3 तूफान बेरिल द्वीप के नजदीक आ रहा है। जिससे टीम के वहां फंसने का खतरा मंडरा गया है। इसी के साथ भारतीय टीम की फ्लाइट रद्द होने का भी खतरा मंडराया है। आईएएनएस की खबर के अनुसार, भारतीय टीम के करीबी सूत्रों ने बताया कि टीम इंडिया बारबाडोस में होटल हिल्टन में फंसी हुई है।
भारत लौटने में हो सकती है देरी
टीम इंडिया सोमवार को स्थानीय समयानुसार सुबह 11 बजे और भारतीय समयानुसार रात 8:30 बजे बारबाडोस से रवाना होनी थी, लेकिन अब तूफान के कारण देरी हो सकती है। तय शेड्यूल के मुताबिक, टीम इंडिया पहले न्यूयॉर्क जाएगी, फिर दुबई के लिए कनेक्टिंग फ्लाइट लेकर अंत में भारत वापस आएगी। कहा ये भी जा रहा है कि जिस होटल में टीम इंडिया फंसी हुई है, वह तट के बेहद करीब है। ये 3-कैटेगरी के तूफान से प्रभावित हो सकता है। अनुमान लगाया जा रहा है कि तूफान रविवार आधी रात या फिर सोमवार की सुबह बारबाडोस में प्रवेश करेगा।
पीएम की घोषणा ने बढ़ाई टेंशन
इसके साथ ही बारबाडोस पीएम मिया मोटली की घोषणा ने भी चिंता बढ़ा दी है। पीएम ने घोषणा की है कि तूफान की आशंका के कारण ग्रांटली एडम्स इंटरनेशनल एयरपोर्ट रविवार रात को बंद कर दिया जाएगा। इस तरह वहां से किसी भी तरह की फ्लाइट के आने या जाने पर रोक रहेगी। रिपोर्ट में सामने आया है कि अगर टीम इंडिया खराब मौसम के कारण फंस जाती है तो उन्हें लगभग 36 से 48 घंटे तक बारबाडोस में ही फंसे रहना पड़ सकता है।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.