SportsCricket

जिम्बाब्वे के लिए रवाना हुई भारतीय क्रिकेट टीम, BCCI ने प्लेयर्स की फोटो की शेयर

IND vs ZIM: भारतीय टीम को 6 जुलाई से जिम्बाब्वे के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है, जिसका पहला मुकाबला 6 जुलाई को हरारे के मैदान पर खेला जाएगा। इस सीरीज के लिए भारतीय टीम जिम्बाब्वे के रवाना हो गई है।

भारतीय क्रिकेट टीम जहां 29 जून को टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीतने के बाद अब तक बारबाडोस में खराब मौसम की वजह से वहां से स्वदेश के लिए रवाना नहीं हो सके हैं, वहीं 6 जुलाई से जिम्बाब्वे के खिलाफ होने वाली 5 मैचों की टी20 सीरीज के लिए घोषित हुई टीम इंडिया के खिलाड़ी 2 जुलाई की सुबह रवाना हो गए। जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज के लिए भारतीय में कई युवा खिलाड़ियों को जगह मिली है, जिसमें टीम की कप्तानी शुभमन गिल संभालते हुए नजर आएंगे। वहीं इस सीरीज में कोच की भूमिका वीवीएस लक्ष्मण संभालेंगे।

बीसीसीआई ने खिलाड़ियों के रवाना होने की फोटो की शेयर

जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज के लिए टीम इंडिया में कुछ ऐसे खिलाड़ियों को भी जगह मिली है जिन्होंने अब तक इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू नहीं किया है, जिसमें आईपीएल 2024 में बेहतरीन प्रदर्शन दिखाने वाले अभिषेक शर्मा के अलावा रियान पराग और तुषार देशपांडे का नाम शामिल है। इसके अलावा टीम की कप्तानी जहां शुभमन गिल संभाल रहे हैं तो वहीं टीम में रुतुराज गायकवाड़ और ध्रुव जुरेल को भी जगह मिली है। लंबे समय के बाद टीम इंडिया में वाशिंग्टन सुंदर की भी वापसी देखने को मिली है। इस सीरीज के सभी मुकाबले हरारे के स्टेडियम में खेले जाएंगे, जिसमें पहला और दूसरा मैच 6 और 7 जुलाई को खेला जाएगा। वहीं सीरीज के आखिरी तीन मैच 10, 13 और 14 जुलाई को होंगे।

जिम्बाब्वे ने भी इस सीरीज के लिए किया अपनी टीम का ऐलान

भारत ने जहां इस टी20 सीरीज के लिए पहले ही अपनी टीम का ऐलान कर दिया था तो वहीं जिम्बाब्वे क्रिकेट ने भी 17 सदस्यीय टीम का ऐलान एक जुलाई को कर दिया। इस टीम की कप्तानी जहां सिकंदर रजा संभालेंगे तो वहीं टीम में कई नए खिलाड़ियों को शामिल किया गया है जिसमें एक नाम अंतुम नकवी का भी शामिल है, जो जिम्बाब्वे के पहले ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने घरेलू क्रिकेट के किसी मैच में एक पारी में 300 रनों का स्कोर बनाया।

यहां पर देखिए टी20 सीरीज के लिए भारत और जिम्बाब्वे की टीम

भारत – शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, रिंकू सिंह, रुतुराज गायकवाड़, अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेट कीपर), ध्रुव जुरेल (विकेट कीपर), शिवम दुबे, रियान पराग, वाशिंगटन सुंदर, अवेश खान, खलील अहमद, मुकेश कुमार, रवि बिश्नोई, तुषार देशपांडे।

जिम्बाब्वे – सिकंदर रजा (कप्तान), फराज अकरम, ब्रायन बेनेट, जॉनथन कैंपबेल, तेंदई चतारा, ल्यूक जोंगवे, इनोसेंट काइया, क्लाइव मडांडे, वेस्ली मधेविरे, तदिवनाशे मारुमानी, वेलिंग्टन मसाकाद्जा, ब्रैंडन मावुता, ब्लेसिंग मुजरबानी, डायोन मायर्स, अंतुम नकवी, रिचर्ड नगारवा, मिल्टन शुम्बा।


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

मत्स्य पालन और जलीय कृषि में ड्रोन प्रौद्योगिकी के अनुप्रयोग और प्रदर्शन पर कार्यशाला आयोजित बिहार में बाढ़ राहत के लिए भारतीय वायु सेना ने संभाली कमान बिहार के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करने रवाना हुए सीएम नीतीश पति की तारीफ सुन हसी नही रोक पाई पत्नी भागलपुर में खुला पटना का फैमस चिका लिट्टी स्पैम कॉल : दूरसंचार कंपनियों ने 50 संस्थाओं को बैन किया, 2.75 लाख कनेक्शन काटे भागलपुर : युवक का अवैध हथियार लहराते फोटो वायरल भागलपुर में पार्षद नंदिकेश ने तुड़वाया वर्षों से बंद पड़े शौचालय का ताला ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की ओर से स्कूल परिसर में किया पौधारोपण CM नीतीश कुमार पहुंचे रोहतास