बाइक सवार बदमाशों ने बरसाईं ताबड़तोड़ गोलियां, नवादा में गवाही से पहले मर्डर, 18 गोली मारकर हुई थी पति की हत्या
बिहार के नवादा में पुरानी रंजिश को लेकर एक महिला की बाइक सवार अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी है. बताया जा रहा है कि महिला अपने जेठ के साथ बाइक पर सवार होकर नवादा से अपने गांव वापस लौट रही थी, तभी बाइक सवार अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. अपराधियों को देख जेठ ने भागकर अपनी जान बचा ली लेकिन महिला खुद को उनकी गोलियों से बचा नहीं पाई, वो अपने पति के हत्या की गवाही देने वाली थी, जिससे पहले उसकी ही हत्या कर दी गई।
बदमाशों ने महिला पर बरसाई ताबड़तोड़ गोलियां: पुलिस ने घटनास्थल से मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए नवादा सदर आसपास भेज दिया है. बताया जा रहा है कि मृतका नवादा जिले के दौलतपुर निवासी ममता कुमारी है, जिसकी अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी है. मृतक के जेठ राजेश प्रसाद ने बताया कि वो और उनके भाई कि पत्नी बाइक पर नवादा से अपने गांव दौलतपुर लौट रहे थे, तभी उड़सा गांव के पहले ओवरटेक कर कुछ बाइक सवार सामने आए और बाइक रोकने को कहा, जिसके बाद उनके हाथ में हथियार देखकर वो बदमाशों के मंसूबे के समझ गए और अपनी जान बचाकर वो वहां से भाग निकले।
“मैं और मेरे भाई की पत्नी बाहर से वापस घर आ रहे थे, उसी दौरान बाइक सवार अपराधियों ने हमे घेर लिया. भाई की पत्नी ममता कुमारी भाग नहीं पाई और अपराधियों ने उस पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. जिसके बाद उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई.”- राजेश प्रसाद, जेठ
पूरानी रंजिश में महिला की हत्या: घटना की सूचना पुलिस को मिली तो शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नवादा सदर अस्पताल भेजा दिया और मामले की जांच में जुट गई है. बताया जा रहा है कि 7 डिसमिल जमीन को लेकर गांव के लोग से पूर्व से विवाद चल रहा है, इसी को लेकर पुरानी रंजिश में गोली मारकर हत्या की गई है।
पति को मारी थी 18 गोली: मृतका के जेठ राजेश प्रसाद ने कहा कि पूर्व में जमीन विवाद को लेकर उनके भाई की हत्या साल 2018 में कर दी गई थी. बदमाशों महिला के पति को 18 गोली मारकर मौत के घाट उतारा था, उस मामले में केस की गवाही नवादा कोर्ट में चल रही थी. आगामी 3 जुलाई को मृतक महिला की गवाही होनी थी और उससे पहले ही उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई है. घटना के बाद पूरा परिवार दहशत में है, वहीं गांव वालों पर हत्या का आरोप लगाया गया है।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.