Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

भागलपुर पर बारिश मेहरबान, लगातार हो रही झमाझम बारिश

ByKumar Aditya

जुलाई 3, 2024
IMG 20240703 WA0032

भागलपुर समेत पूर्वी बिहार में बने चक्रवाती परिसंचरण के कारण इन दिनों बादलों की मेहरबानी बरस रही है। मंगलवार की भोर से लेकर दोपहर करीब 12 बजे तक कभी हल्की बारिश तो कभी बूंदाबांदी हुई। बीते 24 घंटे में भागलपुर में 32.9 मिमी बारिश हुई तो वहीं मंगलवार की सुबह साढ़े आठ बजे से लेकर दोपहर करीब 12 बजे के बीच 9.4 मिमी बारिश हुई। भारतीय मौसम विभाग के अनुमानों की मानें तो अभी छह जुलाई तक ऐसे ही बारिश वाला सुहाना मौसम रहेगा।

बीते 24 घंटे के मौसम की बात करें तो इस दौरान हुई बारिश के कारण दिन का पारा 4.8 डिग्री सेल्सियस लुढ़क गया तो वहीं एक डिग्री सेल्सियस की गिरावट के बावजूद रात में उमस बरकरार रहा। मंगलवार को अधिकतम तापमान 30.8 व न्यूनतम 27.0 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य तापमान से क्रमश 3.1 व 0.2 डिग्री सेल्सियस नीचे रहा। बिहार कृषि विश्वविद्यालय, सबौर के मौसम वैज्ञानिक डॉ. सुनील कुमार ने बताया कि तीन से छह जुलाई के बीच आसमान में बादल छाए रहेंगे। इस दौरान हल्की से मध्यम स्तर की बारिश होने का अनुमान है। जबकि चार से आठ किमी प्रति घंटे की औसत रफ्तार से पूर्वी हवाओं के बहने का अनुमान है।