Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

प्रेमी के घर पहुंच प्रेमिका ने खा लिया जहर, मौत

ByKumar Aditya

जुलाई 3, 2024
15 06 2022 lovers caught 22806173

नवादा के वारिसलीगंज नगर के वार्ड संख्या 16 कोयरी टोला में 17 वर्षीया किशोरी ने मंगलवार को जहर खाकर जान दे दी। किशोरी ने प्रेमी राजू कुमार के घर पर पहुंच कर यह कदम उठाया। मृतका वारिसलीगंज के एक गांव की थी। प्रेमी द्वारा फेसबुक पर आपत्तिजनक फोटो वायरल करने से किशोरी आहत थी।

मृतका के भाई ने बताया कि उसकी बहन वारिसलीगंज बाजार में सिलाई सीखने जाती थी। कुछ दिनों पहले उत्तर बाजार के कोयरी टोला निवासी राजू से बहन का प्रेम प्रसंग चल रहा था। पता चलने पर दोनों को मिलने पर पाबंदी लगा दी गई। लड़की पर पाबंदी से क्षुब्ध लड़के ने लड़की के फेसबुक अकाउंट से ही आपत्तिजनक फोटो वायरल कर दिया। लड़के की इस करतूत से शर्मसार लड़की ने प्रेमी के घर पहुंच विषपान कर लिया।