भागलपुर में अभी मौसम रहेगा सुहाना, होगी झमाझम बारिश
भागलपुर : बीते तीन दिन से पूरे पूर्वी बिहार, कोसी-सीमांचल के 13 जिलों में बारिश हो रही है। कहीं उत्तर-पूर्व के जिलों में भारी बारिश तो भागलपुर प्रमंडल में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश हो रही है। इस बारिश का परिणाम ये हुआ कि सूखे की मार की कगार पर खड़े पूर्वी बिहार, कोसी-सीमांचल के जिलों को इन दिनों हो रही मानसूनी बारिश ने बहुत हद तक राहत दे दी है। किशनगंज व अररिया में बारिश का कोटा इस मानसूनी बारिश ने पूरा कर दिया है। हालांकि भागलपुर व मुंगेर जिले में अभी मानसून की बारिश ने अपना 50 प्रतिशत कोटा भी नहीं पूरा किया है। अभी जिले में तीन दिनों तक बारिश होने के आसार हैं।
बीते 24 घंटे में सबौर में 52.7 मिमी तो शहर में हुई 41.4 मिमी बारिश मौसम विभाग के अनुसार बीते 24 घंटे में शहर में 41.4 मिमी बारिश हुई तो वहीं बीएयू सबौर के अनुसार सबौर क्षेत्र में 52.7 मिमी बारिश हुई। बुधवार को अधिकतम तापमान 30.2 डिग्री व न्यूनतम 26.9 डिग्री सेल्सियस रहा।
दिन और रात के तापमान में नहीं होगा परिवर्तन
बिहार कृषि विश्वविद्यालय, सबौर के मौसम वैज्ञानिक डॉ. सुनील कुमार ने बताया कि पश्चिमी बिहार व दक्षिण-पश्चिम बिहार के जिलों में भारी बारिश होगी तो वहीं भागलपुर में गुरुवार से लेकर छह जुलाई के बीच हल्की से मध्यम बारिश होगी। इस दौरान सामान्यत बादल छाए रहेंगे तो चार से आठ किमी प्रति घंटे की औसत रफ्तार से पछुआ हवाओं के बहने का अनुमान है। इस दौरान दिन एवं रात के तापमान में कोई खास परिवर्तन नहीं होगा।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.