Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

7 अगस्त से होगी सिपाही भर्ती परीक्षा

bihar police

बिहार में सिपाही बहाली की रुकी हुई प्रक्रिया फिर से शुरू होने जा रही है। इस बार 21 हजार 391 पदों के लिए 6 चरणों में परीक्षा आयोजित की जाएगी।इसकी शुरुआत 7 अगस्त से होने जा रही है। इसके बाद 11 अगस्त, 18, 21, 25 और अंतिम चरण 28 अगस्त को होगा। परीक्षा पहली पाली में दोपहर 12 से 2 बजे तक होगी। इस बार होम सेंटर नहीं होगा।

गौरतलब है कि सिपाही बहाली परीक्षा अक्टूबर 2023 में हुई थी, लेकिन पेपर लीक होने से रद्द करनी पड़ी थी। अब परीक्षा केंद्रों के चयन को लेकर केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही बहाली) के अध्यक्ष ने सभी डीएम को पत्र लिखा है।