Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

भागलपुर : हाईवा ने बाइक सवार युवक को रौंदा,इलाज के दौरान मौत

ByKumar Aditya

जुलाई 6, 2024
Bhp news scaled

भागलपुर के सबौर क्षेत्र चौक के समीप अनियंत्रित हाईवे ने बाइक सवार युवक को रौंद दिया। करीब 5 मिनट तक युवक ट्रेक के अंदर दबे रहे जिसके बाद स्थानीय लोगों ने उसे बाहर निकाल कर सबौर रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया जहां पर डॉक्टरों ने घायल का स्थिति गंभीर देख बेहतर इलाज के लिए जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया जहां पर इलाज के दौरान मौत हो गई।

मरने वाले की पहचान मलखान निवासी मदन मंडल के पुत्र गौरव कुमार के रूप में हुई है। मृतक के परिजनों ने बताया कि गौरव पढ़ने के लिए रोज मामलाखा से सबौर आते थे आज भी जा रहा था तभी हाईवे के चपेट में आ गया। जिससे उसकी मौत हो गई। इधर, पुलिस ने हाईवे को पांच किलोमीटर दूर जाकर हाईवे को जप्त कर फिलहाल मामले को लेकर छानबीन में जुटी हुई है।