BiharNationalTrending

बिहार के सभी जिलों में भी Ola, Uber, Rapido की मिलेगी सुविधा, परिवहन सचिव ने कंपनी प्रतिनिधियों संग की मीटिंग

एग्रीगेटर सर्विसेज उपलब्ध कराने वाली कंपनी के प्रतिनिधियों जैसे Ola, Uber, Rapido, Sawari Mithila आदि के साथ परिवहन सचिव  संजय कुमार अग्रवाल (I.A.S.) द्वारा दिनांक 15.05.2024 को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से गया समेत बिहार के अन्य जिलों में परिवहन की सुविधाएं जल्द उपलब्ध कराने को निर्देशित किया गया था। साथ ही जिला परिवहन पदाधिकारी को इन सभी कंपनियों को सर्विसेज की शुरूआत करने के लिए आवश्यक सहयोग प्रदान करने को निर्देशित किया गया था।

सचिव, परिवहन विभाग, बिहार पटना के द्वारा आई०आई०एम०, बोधगया में परिवहन कार्यालय गया के कार्यों की समीक्षा के दौरान इन सभी एग्रीगेटर प्रतिनिधियों को पुनः निर्देशित किया गया कि जल्द से जल्द टैक्सी सुविधा उपलब्ध कराया जाए।

गया जैसे पर्यटक स्थल में सुविधा नहीं होना चिंता की बात

गया जिला में पर्यटन, महत्वपूर्ण शैक्षणिक संस्थान एवं प्रशिक्षण संस्थानों के कार्यशील हो जाने से गया जिला का पहचान एवं महत्ता राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय दोनों स्तर पर लगातार महत्वपूर्ण होता जा रहा है। इतनी महत्ता एवं प्रसिद्धि के बावजूद भी यात्रियों एवं पर्यटकों के लिए सुरक्षित परिवहन की सुविधा न होना एक चिंताजनक एवं खेद का विषयवस्तु है।

एग्रीगेटर सर्विस उपलब्ध होने से किराए पर टैक्सी / CAB का उपयोग करने से उपयोगकर्ता के मन में संशय की भावना नहीं होती है। साथ ही साथ टैक्सी सेवा प्रदाता चिंता एवं संशय से मुक्त रहते हैं कि उनकी वाहन का उपयोग Registered Person के द्वारा किया जा रहा है, अतः यह दोनों (उपयोगकर्त्ता एवं सेवाप्रदाता) के लिए उपयोगी है। सबसे महत्वपूर्ण है कि इस सुविधा के उपलब्ध होने पर उपयोगकर्ता कहीं भी किसी भी समय अपने मोबाईल के द्वारा किराया पर टैक्सी की सुविधा ले सकता है।

गया जिला राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय पर्यटकों के लिए विशेष महत्ता रखता है। गया जिला स्थित महत्वपूर्ण स्थल-विष्णुपदर मंदिर, महाबोधि मंदिर एवं बौद्धकालीन विभिन्न स्थल (कुर्कीहार) पर्यटकों के लिए आकर्षण का केन्द्र बिन्दु है। बोधगया बौद्ध श्रद्धालु के बीच एवं महत्वपूर्ण एवं विशेष स्थान रखता है। करीब सालों भर गया में राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय पर्यटकों का आवागमन होता रहता है।

कई बड़े शैक्षणिक केंद्र, एयरपोर्ट गया में

गया जिला में वर्तमान में महत्वपूर्ण शैक्षणिक स्थान-दक्षिण बिहार केन्द्रीय विश्वविद्यालय, IIM बोधगया, IHM, बोधगया के संचालन में गया का शैक्षणिक कद अब बढ़ गया है। गया में बिहार के प्रतिष्ठित सेवा अधिकारियों के लिए प्रशिक्षण हेतु BIPARD कार्यशील होना गया जिला में गर्व का विषयवस्तु है। गया जिला में ही Armed Forces का प्रशिक्षण स्थल-OTA स्थित है। वन सेवा के अधिकारियों के लिए गया में ही प्रशिक्षण संस्थान है।

सचिव महोदय मीटिंग के दौरान चिंता जताते हुए कहा कि गया-बोधगया जैसे विश्वस्तरीय तीर्थस्थल व पर्यटन स्थल क्षेत्र में अभी तक ऑनलाइन कार रेंटल सेवा शुरू नहीं किया जा सका है। जबकि सुरक्षित व सहुलियत यात्रा के लिए ऑनलाइन कार रेंटल सेवा काफी महत्वपूर्ण है। देश-विदेश के पर्यटकों, तीर्थयात्रियों सहित एकल यात्रा करने वाली महिलाओं के लिए ऑनलाइन कार रेंटल सेवा काफी लाभप्रद व सुरक्षित है।

बिहार में कंपनियों को होगा लाभ

इस तरह की परिवहन सर्विस से बिहार का मान व नाम दूसरे प्रदेशों व विदेशों में बढ़ेगा। ऑनलाइन कार रेंटल सेवा से जुड़े कम्पनी टैक्सी बुकिंग और कॉर्पोरेट कार रेंटल सेवाएं उपलब्ध कराते हैं। साथ ही शहर के अच्छी तरह से प्रशिक्षित अच्छी तरह से तैयार और सबसे अच्छी परिवहन सुविधाएं प्रदान करते हैं। इस तरह का परिवहन सुविधा काफी सुरक्षित साबित हो रही है। मोबाईल के एक क्लिक पर इसका उपयोग किया जा सकता है। वर्तमान में इस तरह की सर्विस बिहार के राजधानी पटना में प्रदान की जा रही है। अब इसका विस्तार जल्द बिहार के अन्य शहरों में किया जाएगा।


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Rajkumar Raju

5 years of news editing experience in VOB.

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

मत्स्य पालन और जलीय कृषि में ड्रोन प्रौद्योगिकी के अनुप्रयोग और प्रदर्शन पर कार्यशाला आयोजित बिहार में बाढ़ राहत के लिए भारतीय वायु सेना ने संभाली कमान बिहार के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करने रवाना हुए सीएम नीतीश पति की तारीफ सुन हसी नही रोक पाई पत्नी भागलपुर में खुला पटना का फैमस चिका लिट्टी