जम्मू-कश्मीर के कठुआ में सेना पर दो दिन में दूसरा हमला, पांच जवान शहीद
जम्मू-कश्मीर के कठुआ में सोमवार को घात लगाकर आतंकियों ने सेना के वाहन पर ग्रेनेड से हमला किया। इसमें जेसीओ सहित पांच जवान शहीद हो गए जबकि पांच घायल हो गए। आतंकियों ने दो दिन के भीतर सेना पर यह दूसरा हमला किया है।
इसके पहले आतंकियों ने रविवार को राजौरी में सेना की चौकी पर हमला बोला था, जिसमें एक जवान घायल हो गया था। वहीं, बीते 72 घंटों में ये तीसरी आतंकी वारदात है, जिसमें सेना के आठ जवान शहीद हो चुके हैं। सेना पर हमले की जिम्मेदारी प्रतिबंधित पाकिस्तानी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े कश्मीर टाइगर्स ने ली है। घायल पांच जवानों को पठानकोट के सेना के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सेना के अधिकारियों के अनुसार, सैन्य वाहन से जवान कठुआ से करीब 150 किलोमीटर दूर बंडनोटा गांव के माचेड़ी-किंडली मल्हार रोड पर दोपहर साढ़े तीन बजे गश्त कर रहे थे। इसी दौरान आतंकियों ने पहले ग्रेनेड फेंका। इसके बाद गोलीबारी शुरू कर दी। घटना में कुल 10 जवान घायल हो गए, बाद में पांच शहीद हो गए। जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की लेकिन आतंकी जंगलों में भाग गए।
तीन आतंकियों की करतूत
आतंकियों के खिलाफ चल रहे सैन्य अभियान से जुड़े अधिकारियों ने बताया कि घटना को तीन आतंकियों ने अंजाम दिया है। इनके पास भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद होने की भी आशंका जताई जा रही है। कहा जा रहा है कि ये तीनों आतंकी सीमा पार से घाटी में दाखिल हुए थे। डीजीपी आरआर स्वैन खुद सैन्य ऑपरेशन की निगरानी कर रहे हैं। घटनास्थल पर सेना के कई बड़े अधिकारी पहुंच गए हैं और ऑपरेशन की रणनीति बना रहे हैं।
हाल की आतंकी घटनाएं
● 09 जून को रियासी जिले में आतंकियों ने श्रद्धालुओं से भरी बस पर गोलीबारी की थी, घटना में नौ लोगों की मौत हो गई थी
● 11 जून को आतंकियों ने चत्तरगला में एक चेक पोस्ट पर हमला बोला था। इसमें सेना के छह जवान घायल हो गए थे
● 26 जून को डोडा जिले के गांदोह में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में तीन विदेशी आतंकी मारे गए थे
मैं कठुआ मुठभेड़ में शहीद हुए वीर जवानों के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं। सुरक्षा बलों का संयुक्त ऑपरेशन जारी है।
-जितेंद्र सिंह, केंद्रीय मंत्री
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.