बेगूसराय में भीषण सड़क हादसा, कार और ऑटो में टक्कर, दिल्ली से लौट रहे 5 मजदूरों की मौत
बिहार के बेगूसराय में सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो गयी. घटना जिले के एफसीआई थाना के पास रतन चौक बिहट की बतायी जा रही है. जानकारी के अनुसार एक ऑटो और कार के बीच भीषण टक्कर हुई है. घटना के बाद सूचना पर पहुंची पुलिस मौके से मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज आगे की कार्रवाई में जुट गयी है. कार और ऑटो में टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए है।
सुबह 5ः30 बजे की घटनाः घटना के बारे में बताया जा रहा है मंगलवार की सुबह 5:30 बजे ऑटो में सवार होकर सभी हाथीदह से जीरोमाइल की ओर जा रहे थे. इसी दौरान रतन चौक पर एक तेज रफ्तार कार ने ऑटो में टक्कर मार दी. 5 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. दोनों वाहन के टक्कर से लोगों के बीच अफरा-तफरी का माहौल हो गया. लोगों के द्वारा राहत बचाव काम शुरु किया गया. तीन व्यक्ति की हालत गंभीर बतायी जा रही है. जिनका इलाज निजी नर्सिंग होम में चल रहा है. मृतक की पहचान नहीं हो पायी है।
ऑटो में 11 लोग थे सवारः घटना के बाद मौके पर अफरा तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया. बाद में स्थानीय लोगों ने घायलों की मदद की. घटना सुबह करीब 5:30 बजे की बताई जा रहीं है. स्थानीय कुंदन कुमार ने बताया कि टेंपो में लगभग 11 आदमी सवार थे जो हाथीदह से बेगूसराय जीरो माइल की ओर जा रहे थे. तभी बिहट रतन चौक के समीप भीषण टक्कर हुई. इस घटना में पांच लोगों की मौत मौके पर हो गई है।
कार सवार दो लोग मामूली जख्मीः घटना के संबंध में पुलिस पदाधिकारी भरत कुमार ने बताया कि सभी मृतक खगड़िया और बेगूसराय के रहने वाले हैं. शायद ये लोग दिल्ली से मजदूरी कर घर लौट रहे थे. इनके पास से टिकट भी मिला है. पुलिस पदाधिकारी नंद लाल ने बताया की सभी पांच लोगों की मौके पर मौत हो गईं है. टेंपू सवार लोग हाथीदह स्टेशन से उतर कर अपने-अपने घर जानें के लिऐ ऑटो में सवार हुए थे. इसी दौरान हादसा हो गया. पुलिस के अनुसार कार में दो लोग सवार थे जो मामूली रूप से घायल हैं।
“घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस पहुंची है. ऐसा लग रहा है कि ये लोग हाथीदह से आ रहे थे इसी दौरान हादसा हो गया. ऑटो और कार में टक्कर हुई है जिसमें 5 लोगों की मौत हुई है. 3 लोग गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.” -नंदलाल, एसआई, पुलिस पदाधिकारी
काफी मशक्कत से निकला शवः इस हादसे से हर कोई हैरान है. ऑटो और कार की टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ऑटो पूरे तरीके से चकनाचूर हो गया. कार भी आगे से काफी क्षतिग्रस्त हो गयी. हादसे के बाद सड़क पर लाशें ही दिखाई दे रही थी. काफी मशक्कत के बाद जेसीबी के माध्यम से ऑटो को सीधा किया गया इसके बाद शव को निकाला गया।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.