Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

बिहार पुलिस के सोशल मीडिया सेन्टर को जानने आई राजस्थान पुलिस

Social media center bihar police scaled

नागरिक केन्द्रित पुलिसिंग के तहत बिहार पुलिस सोशल मीडिया सेन्टर विभिन्न सोशल मीडिया साइट्स पर नागरिकों द्वारा प्राप्त शिकायत एवं सुझावों पर त्वरित कार्रवाई कर रही है। Comments/ Mentions/ Direct messages (DM) के माध्यम से प्राप्त शिकायतों पर 2 घंटे से भी कम के समय में उचित रिप्लाई देकर उनका समाधान कर रही है। दुष्प्रचार / भ्रामक खबरों का बिहार पुलिस की सोशल मीडिया टीम द्वारा तत्क्षण खण्डन कर घटना से जुड़े official version को त्वरित गति से साझा किया जा रहा है।

बता दें कि सोमवार को राजस्थान पुलिस द्वारा बिहार पुलिस मुख्यालय स्थित सोशल मीडिया सेन्टर का विजीट किया गया। बिहार पुलिस द्वारा उपयोग किए जा रहे नवीनतम सॉफ्टवेयर और सोशल मीडिया प्रबंधन से जुड़ी कई महत्वपूर्ण जानकारी साझा की गयी।

 

बिहार पुलिस फेसबुक पर तीसरे, टविटर (X) और इंस्टाग्राम की रैकिंग में सातवें स्थान पर

बिहार पुलिस के सोशल मीडिया पर फॉलोअर्स की संख्या में निरंतर वृद्धि दर्ज की जा रही है।

देशभर के अन्य राज्यों की तुलना में बिहार पुलिस फेसबुक पर 6 लाख 65 हजार फॉलोअर्स के साथ तीसरे स्थान पर है। इस रैकिंग में प्रथम स्थान पर केरल पुलिस एवं कर्नाटक पुलिस दूसरे स्थान पर है।

बिहार पुलिस X और इंस्टाग्राम की रैकिंग में क्रमशः 4 लाख 63 हजार एवं 1 लाख 30 हजार फॉलोअर्स के साथ सातवें स्थान पर है। X और इंस्टाग्राम की रैकिंग में उत्तरप्रदेश पुलिस एवं केरल पुलिस क्रमशः प्रथम स्थान पर है।

सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्म (Facebook + X + Instagram + Youtube) पर बिहार पुलिस के कुल फॉलोअर्स की संख्या 12 लाख 70 हजार है और इस प्रकार बिहार पुलिस कुल फॉलोअर्स की संख्या में टॉप-5 राज्यों में शामिल है।

विगत दो माह में ही करीब 1 लाख 80 हजार नए फॉलोअर्स बिहार पुलिस के विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मस पर जुडें हैं। इस अवधि में फेसबुक पर Reach 19 लाख 40 हजार एवं X पर Impression 50 लाख 58 हजार रहा। जो बिहार पुलिस के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मस की लोकप्रियता को दर्शाती है।

बिहार पुलिस के सोशल मीडिया सेन्टर द्वारा लोगों को जागरुक करने की दिशा में लगातार कार्य किया जा रहा है।

इस संदर्भ में नए आपराधिक कानून, ट्रैफिक, साइबर, महिला तथा अन्य जागरुकता संबंधी कैंपेन को तैयार कर उसे सोशल मीडिया के जरिए प्रचार-प्रसार कर जन जागरुकता को बढ़ाने पर विशेष बल दिया जा रहा है।

Memes/infographics/graphics/videos/motiongraphics/cartoons जैसे विभिन्न माध्यमों के जरिये लोगों को दिया जा रहा है जागरुकता संदेश।

संदिग्ध / Suspicious अकांउटस की निरंतर की जा रही निगरानी

बिहार पुलिस सोशल मीडिया सेन्टर के द्वारा संदिग्ध / Suspicious सोशल मीडिया अकांउटस को चिन्हित कर अग्रतर विधिसम्मत कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है।

लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान बिहार में शांतिपूर्ण चुनाव कराने को लेकर बिहार पुलिस के सोशल मीडिया सेन्टर द्वारा चुनाव संबंधित संदिग्ध पोस्ट / दुष्प्रचार / फेक न्युज से जुडें इवेंट्स/पोस्ट को चिन्हित कर ऐसा करने वालों के विरुद्ध उचित कार्रवाई की गई। इसी प्रकार पर्व-त्योहारों के दौरान बिहार पुलिस सोशल मीडिया सेंटर द्वारा धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुँचाने तथा सामाजिक सौहार्द को बिगाड़ने वाले व्यक्ति / पोस्ट को चिन्हित कर उसके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की गई।


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading