दिसंबर तक तैयार हो जाएगा कच्ची दरगाह-बिदुपुर छह लेन पुल
कच्ची दरगाह से बिदुपुर के बीच गंगा नदी पर बन रहे छह लेन के पुल का कार्य दिसंबर तक पूरा हो जाएगा। इसके अलावा जेपी गंगापथ के कंगनघाट से दीदारगंज तक डेढ़ किलोमीटर का शेष कार्य अक्टूबर तक पूरा होगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के इन परियोजनाओं को शीघ्र पूरा करने के निर्देश पर एलएनटी के प्रतिनिधि ने यह आश्वासन दिया।
इसके पहले बुधवार को पटना घाट के निकट मुख्यमंत्री ने जेपी गंगापथ के गायघाट से कंगनघाट के बीच 12.1 किलोमीटर से 15.5 किलोमीटर तक के पथांश का लोकार्पण किया। उन्होंने जेपी गंगापथ के शेष कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करने को कहा है। सीएम ने अधिकारियों से सभी परियोजनाओं को समय पर पूरा करने का भी निर्देश दिया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि जेपी गंगापथ परियोजना की आधारशिला 11 अक्टूबर को वर्ष 2013 में रखी गयी। 24 जून 2022 को इस परियोजना के पहले हिस्से का लोकार्पण किया गया। इसके निर्माण से पटना के पूर्वी व पश्चिमी भाग के बीच आवागमन में सुगमता हो रही है। साथ ही पटना के मुख्य अस्पताल पीएमसीएच, एनएमसीएच और एम्स के बीच निर्बाध संपर्कता स्थापित हो जाने से आम लोग चिकित्सा सुविधा सहजता से प्राप्त कर पा रहे हैं। जेपी गंगापथ का दीघा में जेपी सेतु व गायघाट में बिस्कोमान गोलंबर के समीप गांधी सेतु से संपर्कता हो जाने से उत्तर बिहार से दक्षिण बिहार के बीच आवागमन और भी सहज हो गया है।
पूरे राज्य में बन रहीं अच्छी सड़कें सीएम
मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बतचीत में कहा कि जेपी गंगापथ बन जाने से उत्तर बिहार के अलग-अलग इलाकों से लोगों को पटना आने-जाने में अब कोई परेशानी नहीं हो रही। आवागमन सुविधाजनक हो गया है। इससे समय की भी बचत हो रही है। उन्होंने कहा कि राज्य में सभी जगहों पर अच्छी सड़कें बन रही हैं। कुछ जगहों पर जिन सड़कों के निर्माण में विलंब हो रहा है, इन्हें तेजी से पूरा करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिया गया है।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.