खगड़िया – बिहपुर से पूर्णिया तक बनेगी फोरलेन सड़क
भागलपुर : सांसद अजय मंडल ने कहा है कि खगड़िया-बिहपुर से पूर्णिया तक फोरलेन एनएच- 31 सड़क बनेगी। उन्होंने बताया कि पिछले दिनों केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से हुई मुलाकात में यह मांग रखी गई थी और मंत्री ने आश्वस्त किया है कि यह सड़क फोरलेन बनेगी।
इसके लिए बकायदा डीपीआर सहित अन्य तकनीकी कार्यों की तैयारी हो रही है। जल्द ही इसके लिए आर्डर भी निर्गत हो जाएगा। खगड़िया- पूर्णिया फोरलेन एनएच -31 खगड़िया से भागलपुर जिले के नारायणपुर एवं कटिहार होते पूर्णिया पहुंचेगी। इस फोरलेन में भागलपुर संसदीय क्षेत्र में बिहपुर एवं गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र भी आता है। सांसद ने बताया कि यह फोरलेन सड़क निश्चित रूप से बनेगी। चुनाव के बाद से ही उन्होंने इसके लिए प्रयास शुरू कर दिया है। हर दिन इसकी प्रगति की जानकारी ली जा रही है।
इस फोरलेन सड़क के बनने से भागलपुर क्षेत्र में आवागमन की सुविधा सुगम हो जाएगी। सांसद ने कहा कि केन्द्रीय मंत्री ने भागलपुर क्षेत्र में सड़क के क्षेत्र में उनकी कई मांगों पर गंभीरतापूर्वक विचार किया।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.