Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

भागलपुर में आज और कल झमाझम बारिश के आसार

ByKumar Aditya

जुलाई 13, 2024 #rain in bhagalpur
Rain bihar scaled

भागलपुर : गुरुवार को दोपहर बाद से भागलपुर में यूं ही नहीं बादलों की मेहरबानी बरस रही है। दरअसल पूर्वी बिहार एवं इसके आसपास के क्षेत्रों में चक्रवाती परिसंचरण का क्षेत्र इन दिनों बना हुआ है। इसके कारण बीते 24 घंटे में (गुरुवार की सुबह साढ़े आठ बजे से शुक्रवार सुबह साढ़े आठ बजे के बीच) पीरपैंती में 81.6 मिमी तो भागलपुर में 28.4 मिमी बारिश हुई।

भागलपुर में बीती रात में जहां 21.0 मिमी तो वहीं शुक्रवार को दिन में 7.4 मिमी बारिश हुई। जुलाई में अब तक सामान्य बारिश 138.2 मिमी की तुलना में 202.3 मिमी बारिश हो चुकी है। जो कि सामान्य बारिश की तुलना में 46 प्रतिशत ज्यादा है। भारतीय मौसम विभाग के अनुमानों की मानें तो अभी पूर्वी बिहार में बने चक्रवाती परिसंचरण के क्षेत्र की मेहरबानी से शनिवार एवं रविवार को हल्की से मध्यम स्तर की बारिश होगी। बीते 24 घंटे के मौसम की बात करें तो दिन का पारा दो डिग्री तो रात का 2.1 डिग्री सेल्सियस लुढ़क गया। शुक्रवार को अधिकतम तापमान 32.7 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25.8 डिग्री सेल्सियस रहा।

आज-कल का मौसम रहेगा सुहाना, फिर थमेगी बारिश

बिहार कृषि विश्वविद्यालय, सबौर के मौसम वैज्ञानिक डॉ. बीरेंद्र कुमार ने बताया कि शनिवार एवं रविवार को हल्की से मध्यम स्तर की बारिश होगी। दिन का मौसम सुहाना तो रात में हल्की उमस का जोर रहेगा। 15 जुलाई से आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे तो इस दौरान धूप-छांव के बीच कहीं-कहीं बूंदाबांदी हो सकती है।