चकाचक होगा हंसडीहा एनएच, मेंटेनेंस के लिए एजेंसी चयनित
पथ निर्माण विभाग ने एनएच डिवीजन भागलपुर के अंतर्गत मौजूदा हंसडीहा रोड (एनएच 133ई) और एनएच 333 ए के मेंटेनेंस के लिए ठेका एजेंसी का चयन कर लिया है। पीबीएमसी मोड में चयनित एजेंसी टॉपलाइन इंफ्रा प्रोजेक्ट्स प्रा. लि. को काम करने का निर्देश दिया गया है।
तकनीकी निविदा में तीन ठेका एजेंसी सफल हुई थी। इस एजेंसी ने निर्धारित राशि 67.4828 करोड़ का ठेका 30.10 फीसदी कम पर यानी 47 करोड़ 17 लाख 4 हजार 792 रुपये 43 पैसे पर काम करने की सहमति दे दी है। विभागीय निविदा समिति ने ठेका स्वीकृत करते हुए अधीक्षण अभियंता को एजेंसी को लेटर ऑफ एक्सेपटेंस देने को कहा है। बता दें कि पूरे योजना की धनराशि सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय (मोर्थ) ने दिया है। भागलपुर से हंसडीहा तक मेंटेनेंस का काम किया जाना है। उम्मीद है कि बरसात का मौसम खत्म होने के बाद ही मरम्मत का काम शुरू हो पाएगा। उसके पहले सारी प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.