नीट पेपर लीक मामले में बेऊर जेल से सभी आरोपियों को लाया गया CBI दफ्तर, आमने-सामने बैठाकर पूछताछ जारी
नीट पेपर लीक मामले में अनुसंधान की गति तेज हो गई है. इसी कड़ी में शनिवार को सीबीआई की टीम बेऊर जेल में बंद 13 आरोपियों को लेकर सीबीआई दफ्तर पहुंची है और उनसे पूछताछ जारी है. इन 13 आरोपियों को सीबीआई ने हाईकोर्ट में अपील करके 15 दिनों के रिमांड पर लिया है।
13 आरोपियों को लाया गया सीबीआई ऑफिस: यह 13 आरोपी वह हैं जो नीट यूजी परीक्षा के दिन 5 मई को पटना पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किए गए थे. पेपर लीक की शिकायत मिलने पर पटना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए प्राथमिक अनुसंधान में इन 13 आरोपियों को पकड़ा था. इन्हीं से पेपर लीक होने की बात पुष्ट हुई थी।
सभी से पूछताछ जारी: 13 आरोपियों में 4 नीट परीक्षा के अभ्यर्थी हैं जिन्होंने स्वीकार किया था कि परीक्षा से पहले उन्हें प्रश्न पत्र उपलब्ध हो गए थे और रामकृष्ण नगर के लर्न प्ले स्कूल के केंद्र में उन लोगों को प्रश्न पत्र और उत्तर रटवाया गया था. जिन प्रश्नों के उत्तर रटवाए गए थे वही प्रश्न परीक्षा में हू बहू पूछे गए थे. अभ्यर्थियों ने यह भी स्वीकार किया था कि लर्न प्ले स्कूल में उनके साथ-साथ लगभग 35 स्टूडेंट्स थे जिन्हें उत्तर रटवाया जा रहा था।
कई सवालों का ढूंढा जा रहा जवाब: अभ्यर्थियों के अभिभावकों ने 30 से 40 लाख रुपए में परीक्षा से पहले प्रश्न पत्र उपलब्ध कराने डील की बात को स्वीकार किया है. ऐसे अभिभावक भी इन 13 आरोपियों में है और सीबीआई इन 13 से यह जानेगी कि इन परीक्षा माफियाओं के संपर्क में वह कब आए और परीक्षा माफियाओं ने इन्हें किस प्रकार मदद किया।
आमने-सामने बैठाकर पूछताछ: सीबीआई 13 आरोपियों से वन-टू-वन पूछताछ कर रही है. एक आरोपी को दूसरे आरोपी के सामने बैठाकर पूछताछ कर रही है. इसके अलावा एक आरोपी को कई आरोपियों के सामने बैठा कर भी पूछताछ कर रही है और कई बार सभी 13 को रॉकी के सामने बैठाकर पूछताछ कर रही है।
सॉल्वर गैंग्स के बारे में भी ली जा रही जानकारी: सीबीआई इन सभी में सिकंदर, रॉकी और चिंटू से संजीव के ठिकाने के बारे में पूछ रही है. सभी से यह पूछ रही है कि उन्हें प्रश्न पत्र कब हाथ लगे और प्रश्न पत्र कितने जगह पर भेजा गया. जांच में यहां सामने आया है कि फिजिक्स केमिस्ट्री और बायोलॉजी तीनों पार्ट के क्वेश्चन अलग-अलग जगह सॉल्व कराए गए थे. ऐसे में सीबीआई इन सोल्वर गैंग्स के बारे में भी परीक्षा माफियाओं से जानकारी इकट्ठा कर रही है।
सभी आरोपियों के नाम: जो 13 आरोपी फिलहाल बेऊर जेल में बंद हैं उसमें सिकंदर यादवेंदु, अखिलेश कुमार, बिट्टू कुमार, आयुष कुमार, नीतीश कुमार, अमित आनंद, रौशन कुमार, अनुराग यादव, शिवनंदन कुमार, अभिषेक कुमार, अवधेश कुमार, आशुतोष कुमार और रीना कुमारी शामिल हैं. सुबह से सीबीआई दफ्तर में इनसे पूछताछ जारी है. इसके अलावा सीबीआई दफ्तर में पहले से रिमांड में रॉकी का मित्र अमन सिंह, हजारीबाग से ओएसिस स्कूल के प्राचार्य एहसान उल हक, उप प्राचार्य इम्तियाज, पत्रकार जमालुउद्दीन है. सभी से पूछताज जारी है।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.