हरारे में आज गेंदबाज या बल्लेबाज किसको मिलेगा फायदा, यहां देखें पिच रिपोर्ट
भारत और जिम्बाब्वे के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है। टीम इंडिया तीन मैच जीतकर सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त हासिल कर चुकी है। अब सीरीज का पांचवां और आखिरी मुकाबला हरारे स्पोर्ट्स क्लब की पिच पर खेला जाएगा। आज के मैच में हरारे की पिच पर गेंदबाज या बल्लेबाज किसको ज्यादा फायदा मिलेगा ये बड़ा सवाल है। चलिए आपको बताते हैं हरारे की पिच के आंकड़े
हरारे में अभी तक खेले गए हैं 45 T20I
हरारे स्पोर्ट्स क्लब में अभी तक 45 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले जा चुके हैं। इस दौरान पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 26 और लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम ने 19 मैचों में जीत हासिल की है। ऐसे में एक बार फिर से टॉस का रोल अहम हो जाता है। टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करना चाहेगी। इस मैदान का टी20 में हाई स्कोर 234 रनों का है। इसके अलावा औसत स्कोर 158 माना जाता है।
Post-match interview, with a 𝙏𝙒𝙄𝙎𝙏! 😎
Fans Ask Questions, Yashasvi Jaiswal answers! 😊 – By @ameyatilak
𝗗𝗢 𝗡𝗢𝗧 𝗠𝗜𝗦𝗦 this interaction 🎥 🔽 #TeamIndia | #ZIMvIND | @ybj_19 pic.twitter.com/hVoq0R3FvC
— BCCI (@BCCI) July 14, 2024
स्पिन गेंदबाजों को मिल सकती है मदद
हरारे की पिच पर आज स्पिन गेंदबाजों को ज्यादा मदद मिलने की उम्मीद है। जिसके चलते बल्लेबाजों को स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ थोड़ा जोखिम लेना पड़ सकता है। पिच से तेज गेंदबाजों को उतनी ज्यादा मदद मिलने की उम्मीद नहीं है।
Shubman Gill won First International Series as Captain of Team India🔥🔥😍🥳
Two great knocks & haters will go into their holes again🤣🔥#ShubmanGill #INDvsZIM pic.twitter.com/PsjaMF0yC9
— 𓀠Srkian_امرین (@Amreen_Srkian) July 13, 2024
टीम इंडिया जीत चुकी है सीरीज
इस सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी शुभमन गिल कर रहे हैं। अपनी कप्तानी में गिल इस सीरीज को जीत चुके हैं। ऐसे में पांचवें मैच को जीतकर टीम इंडिया सीरीज को 4-1 से खत्म करना चाहेगी। इस सीरीज के पहले मैच में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा था लेकिन बाद में टीम इंडिया ने शानदार कमबैक करते हुए सीरीज पर कब्जा कर लिया है।
ALERT 🚨
You are Watching the History Created by Young Indian's 🇮🇳 by winning a T20I by 10 Wickets while chasing 150+ Runs 💥
Yashasvi Jaiswal – 93*
Shubman Gill – 58*#INDvsZIM #ShubmanGill #YashasviJaiswal pic.twitter.com/ACbZxw8lJ1— Richard Kettleborough (@RichKettle07) July 13, 2024
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.