Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

बिहपुर के ब्रजलेश्वर धाम में श्रावणी मेला की तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित

ByKumar Aditya

जुलाई 15, 2024 #Brajleshwarnath mandir bihpur
Brajleshwarnath mandir bihpur jpeg

बिहपुर : मड़वा ब्रजलेश्वरनाथ धाम में श्रावणी मेला को लेकर रविवार को एसडीओ उत्तम कुमार, एसडीपीओ ओमप्रकाश व झंडापुर थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने मंदिर कमेटी के साथ मंदिर परिसर में बैठक की।वहीं ग्रामीण गोपाल चौधरी और कुंदन कुमार आदि ने बताया कि यहां श्रावणी मेला का उद्घाटन 21 को अपराह्न चार बजे मंदिर परिसर में होगा। एसडीओ ने बताया कि मेला में दुकानों के सड़क के दोनों ओर सटाकर लगा दिए जाने से मेला क्षेत्र में शिवभक्तों को पैदल चलने में भी परेशानी होती है। जबकि दमकल की गाड़ी और एंबुलेंस का जाना तो पूरी तरह से दूभर ही हो जाता है।

इसलिए इस बार 21 जुलाई की शाम में फायर ब्रिगेड की गाड़ी से मॉकड्रिल कराया जाएगा। जिससे देखा जाएगा कि दोनों वाहन को आने जाने में कोई परेशानी तो नहीं होगी। वहीं मंदिर और मेलाक्षेत्र में साफ-सफाई, पेयजल और शौचालय को लेकर पीएचईडी को भी निर्देशित किया गया है। मेला कमेटी के अध्यक्ष मनोहर चौधरी, सचिव श्यामसुंदर राय और विमल शर्मा आदि मौजूद रहे।