नेपाल बस हादसे में नहीं मिला शव, परिजनों ने दंपती का पुतला बना किया अंतिम संस्कार
मोतिहारी: नेपाल के त्रिवेणी में बस हादसे में लापता पताही थाना क्षेत्र के दंपत्ति का काफी इंतजार के बाद अब परिजनों ने पुआल की पुतली बना कर अंतिम संस्कार कर दिया। दोनों का अंतिम संस्कार करने के बाद भी परिजनों को इस दंपत्ति का इंतजार है। दोनों को मुखाग्नि पिता ने दी। मृतक पताही थाना क्षेत्र के भितघरवा निवासी दंपति नरेश साह और उनकी पत्नी रिंकू देवी है।
मामले में परिजनों ने बताया कि मृतक के साले की शादी 14 जुलाई को थी जिसमें शामिल होने के लिए दोनों नेपाल गए थे। वहां से वे लोग अपने सास, ससुर और दो सालों के साथ पशुपतिनाथ दर्शन के लिए गए थे। दर्शन कर वापस लौटने के क्रम में नेपाल में लैंड स्लाइड की चपेट में आने की वजह से बस त्रिवेणी नदी में गिर गई। बस से कई लोगों के शवों को निकाला गया लेकिन दोनों पति पत्नी का कोई पता नहीं चल सका।
परिजनों ने तीन दिन इंतजार करने के बाद बेटे बहु की पुआल से पुतली बना कर गांव के श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार कर दिया। मामले में मृतक के पिता रामलाल साह ने बताया कि बेटा बहु दिल्ली में रहते थे और अपने साले की बेटी की शादी में शामिल होने आया था जहां से वे लोग अपने ससुराल नेपाल गए थे। नेपाल में ही पशपतिनाथ का दर्शन कर लौटने के क्रम में हादसे में लापता हो गए।उन्होंने बताया कि तीन दिनों तक इंतजार किया कि शायद कोई खबर मिलेगी लेकिन कोई खबर नहीं मिलने से निराश हो कर अंतिम में दोनों का अंतिम संस्कार कर दिया है। लेकिन उन्हें अब भी अपने बेटे बहु के वापस आने की उम्मीद है।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.