Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

सिर चढ़कर बोल रहा रील का नशा: महिला ने reels बनाने के लिए बीच सड़क पर रोक दी पुलिस की गाड़ी, वीडियो वायरल

ByLuv Kush

जुलाई 15, 2024
291ccae3 8f28 4f50 8f84 d38ee83e62de jpeg

सोशल मीडिया पर वायरल होने के चक्कर में आजकल न जाने लोग क्या-क्या करते हैं। युवा वर्ग की बात कौन करे अब तो हर उम्र के लोग रील बनाकार रातोंरात वायरल होना चाह रहे हैं। वायरल होने के चक्कर में लोग अपनी जान से तो खिलवाड़ कर ही रहे हैं, तमाम कायदे कानून को भी तिलांजलि दे रहे हैं।

ऐसा ही एक मामला सहरसा से सामने आया है, जहां एक महिला बीच सड़क पर रील बनाती नजर आई है। सड़क से गुजर रहीं तेज रफ्तार गाड़ियों के पहिए बीच सड़क में महिला को डांस करता देख थम जा रहे हैं। वायरल होने के लिए महिला बीच सड़क पर डांस कर रील बनाती दिख रही है और वायरल होने के चक्कर में उसे अपनी जान की भी परवाह नहीं है।

इसी दौरान महिला ने गश्ति पर जा रहे पुलिस वैन को हाथ जोड़कर यह कहकर रुकवा दिया कि उसे वायरल होना है और पुलिस वैन के आगे डांस करने लगी। इसका इक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग तरह तरह के कमेंट कर रहे हैं।

वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि महिला कैसे पुलिस की गाड़ी के सामने बीच सड़क पर भोजपुरी गाने पर डांस करते हुए रील बना रही है। सामने से जिले के नवहट्टा थाने की पुलिस गाड़ी आ रही है जिसे रोककर पुलिस गाड़ी के सामने महिला डांस करती है। वहीं रील बनाने वाली महिला दूसरे वीडियो में लोगों से आग्रह कह रही है कि सभी लोग सहरसा के तो नही रहने वाले सब अलग-अलग जगहों के रहने वाले होंगे इसलिए मुझे ज्यादा से ज्यादा फेमस कर दीजिए।


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading