Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

दलसिंहसराय में मोहर्रम जुलूस के दौरान झड़प, दंपति से मारपीट, कार पर तलवार से हमला

GridArt 20240715 192436623 jpg

बिहार के समस्तीपुर जिले के दलसिंहसराय में मोहर्रम जुलूस के दौरान झड़प की शर्मनाक घटना सामने आई है. 14 जुलाई को शहर के NH 28 सरदारगंज चौराहे पर ताजिया का जुलूस निकाला जा रहा था, जहां कुछ लोगों ने करतब दिखाने के दौरान उपद्रव मचाया. वाहनों को नुकसान पहुंचाया. शिकायत मिलने के बाद सोमवार 15 जुलाई को पुलिस ने पांच लोगों का हिरासत में ले लिया।

“घटना को लेकर थाना में आवेदन दिया गया था. उसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो नाबालिग समेत कुल पांच लोगों को इस मामले में पकड़ा है. सभी लोगों ने इस घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई की जा रही है.”- विनय तिवारी, एसपी, समस्तीपुर

क्या है मामलाः मधुबनी जिले के अमितेश कुमार पत्नी और बच्चे के साथ दलसिंहसराय से पटना की ओर कार से जा रहे थे. जब वे सरदारगंज चौराहे पर पहुंचे, तो उपद्रवी तत्वों ने उनकी कार पर तलवार से हमला कर दिया. कार के शीशे तोड़ दिये. उनके साथ मारपीट भी की गयी. इसके बाद अमितेश कुमार किसी तरह थाने पहुंचे. लिखित आवेदन देकर पुलिस से उचित कार्रवाई की मांग की।

शांति बनाए रखने की अपीलः इस घटना ने दलसिंहसराय में मोहर्रम के शांतिपूर्ण जुलूस को हिंसक झड़प में बदल दिया. पुलिस ने स्थानीय नागरिकों से अपील की है कि वे शांति बनाए रखें और किसी भी तरह की हिंसा में शामिल न हों। उन्होंने लोगों से भी आग्रह किया है कि अगर वे किसी भी असामाजिक गतिविधि के साक्षी बनते हैं, तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।