Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

भागलपुर : श्रावणी मेला को लेकर सुल्तानगंज में तेजी से हो रहा टेंट सिटी का निर्माण

Sultanganj tent city jpg

भागलपुर : सुल्तानगंज में श्रावणी मेला को लेकर चल रही तैयारियों का सोमवार को एसडीएम धनंजय कुमार ने निरीक्षण किया। उन्होंने बनाए जा रहे टेंट सिटी, रेन शेल्टर धांधी बेलारी सहित कच्ची कांवरिया पथ का निरीक्षण किया और टेंट सिटी निर्माण कर रहे एजेंसी के मैनेजर को दिशा-निर्देश दिए। एसडीएम ने बताया कि 200 बेड का टेंट सिटी धांधी बेलारी में तेजी से बनाया जा रहा है। जो 20 तक पूरा हो जाएगा। रेन शेल्टर का 20 नल खराब है, जिसे बदलने का निर्देश दिया गया है। शेल्टर कांवरिया में नि:शुल्क ठहरेंगे। सांस्कृतिक कार्यक्रम स्थल पर भी तेजी से कार्य किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि मेला उद्घाटन में राजस्व और भूमि सुधार मंत्री डॉ. दिलीप कुमार जायसवाल आएंगे, उनके आने की स्वीकृति मिल गई है।Tent city scaled

इन धर्मशाला में मिलेगी ठंडा व गर्म पानी

धांधी बेलारी धर्मशाला, मौजवा मरवा धर्मशाला, कुमरसार और धौरी धर्मशाला, जिलेबिया मोड़ धर्मशाला, टंकेश्वर धर्मशाला, अबरखा धर्मशाला, कटोरिया धर्मशाला, इनरावरण धर्मशाला, गोड़ियारी धर्मशाला