Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

भागलपुर : सन्हौला सड़क हादसे में युवक घायल

ByKumar Aditya

जुलाई 16, 2024
Sanhaula health center scaled

भागलपुर : भीषण सड़क हादसा एक दिन में दो जगह हुआ सड़क हादसा पहले सड़क हादसा सन्हौला मार्केट OMG रेस्टोरेंट के पास हुआ है । जिसमें दो मोटरसाइकिल आमने-सामने टक्कर हुई है एक मोटरसाइकिल सन्हौला के और से अलपुरा अपने गांव जा रहा था दूसरा बाइक सन्हौला के और आ रहे थे। अलपुरा गांव निवासी बिशनदेव कुमार महिला सुलेना देवी दोनों एक बाइक पर सवार थे दूसरे बाइक पर विक्रम कुमार और प्रीतम कुमार था।

दोनों लड़का मिल्की गांव का रहने वाला बताया जा रहा है मिल्की गांव सनहौला पंचायत में पड़ता है बिशनदेव कुमार गांव निवासी अलपुरा दूसरा लड़का विक्रम कुमार मिल्की गांव निवासी है बिशनदेव कुमार और विक्रम कुमार को सन्हौला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जिसमें दोनों की स्थिति नाजुक देखते हुए भागलपुर मायागंज रेफर कर दिया सुलैना देवी और प्रीतम कुमार को हल्की-फुल्की छोटे लगी है।

जिसमें इनका इलाज सन्हौला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है दूसरा घटना टोटो पलटने से एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सन्हौला लाया गया जिसमें इनका स्थिति नाजुक देखते हुए भागलपुर मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया टोटो पर सवार का पहचान ताड़र गांव के निवासी के रूप में हुई है नाम बबलू दास उम्र करीब 40 वर्ष बताया जा रहा है दोनों घटना आज का है।