BusinessGadgetsTechnology

दमदार कैमरे के साथ Vivo X90 और Vivo X90 Pro भारत में लॉन्च, इसमें है अल्ट्रा फास्ट प्रोसेसर

वीवो ने अपनी नई कैमरा फोन सीरीज Vivo X90 को भारत में लॉन्च कर दिया है। इस सीरीज के तहत  Vivo X90 और Vivo X90 Pro को पेश किया गया है। दोनों फोन को MediaTek Dimensity 9200 प्रोसेसर और 12 जीबी तक रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज के साथ पेश किया गया है। दोनों स्मार्टफोन को कैमरा लवर्स को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है। फोन के साथ 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलता है। Vivo X90 Pro के साथ 1 इंच का सोनी सेंसर दिया गया है। चलिए जानते हैं फोन की कीमत और अन्य स्पेसिफिकेशन के बारे में.

Vivo X90 और Vivo X90 Pro की कीमत

भारत में वीवो एक्स90 को  सिंगल लेजेंडरी ब्लैक शेड कलर में पेश किया गया है। यह फोन दो स्टोरेज ऑप्शन में आता है। इसके 8GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 59,999 रुपये और 12 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज की कीमत 63,999 रुपये रखी गई है।

वहीं Vivo X90 Pro को एस्टेरॉयड ब्लैक और ब्रीज ब्लू कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। फोन सिंगल स्टोरेज में आता है। इसके 12 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज की कीमत 84,999 रुपये रखी गई है।

Vivo X90 Pro की स्पेसिफिकेशन

वीवो एक्स90 प्रो को एंड्रॉयड 13 आधारित फनटच ओएस के साथ पेश किया गया है। फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.78 इंच का 3डी कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले मिलता है। डिस्प्ले के साथ (1,260x 2,800 पिक्सल) रिजॉल्यूशन और  100 प्रतिशत DCI-P3 कलर गैमट का सपोर्ट मिलता है। डिस्प्ले के साथ 3 लेवल आई प्रोटेक्शन भी दिया गया है।
इसके साथ दावा है कि यह स्क्रीन पर नीली रोशनी के रेशियो की निगरानी करता है और इसे कम करता है। स्मार्टफोन को ऑक्टा-कोर 4nm मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9200 प्रोसेसर और G715 जीपीयू से लैस किया गया है। वहीं फोन में फोटोग्राफी के लिए वीवो की V2 चिप का भी सपोर्ट है। फोन में 12GB तक LPDDR5 रैम और 256GB तक UFS 4.0 स्टोरेज का सपोर्ट है।

फोन के कैमरा सेटअप की बात करें तो इसके साथ ट्रिपल रियर कैमरा मिलता है, जो Zeiss की ब्रांडिंग के साथ आता है। फोन में प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का है, इसके साथ Sony IMX 989 1 इंच सेंसर और ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन यानी OIS का सपोर्ट मिलता है। सेकेंडरी कैमरा 50 मेगापिक्सल Sony IMX758 सेंसर के साथ और तीसरा कैमरा 12 मेगापिक्सल का मिलता है, इसके साथ सोनी IMX 663 सेंसर और f/2.0 अपर्चर मिलता है। फोन में सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल का फ्रंट  कैमरा मिलता है।

Vivo X90 Pro में 4,870mAh की बैटरी और 120 वॉट की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है। फोन में 50 वॉट की वायरलेस चार्जिंग भी है। फोन में कनेक्टिविटी के लिए 5जी, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ वी5.3, एनएफसी, जीपीएस और एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट का सपोर्ट मिलता है।

Vivo X90 की स्पेसिफिकेशन

वीवो एक्स90 के साथ वीवो एक्स90 प्रो की तरह दी सिम, सॉफ्टवेयर, कनेक्टिविटी और डिस्प्ले सपोर्ट मिलता है। फोन के साथ कंपनी तीन साल के एंड्रॉयड अपडेट और तीन साल तक के सिक्योरिटी अपडेट देने वाली है। वीवो एक्स90 के साथ भी MediaTek Dimensity 9200 प्रोसेसर और 12 जीबी रैम के साथ 256 जीबी तक स्टोरेज का सपोर्ट दिया गया है।

वीवो एक्स90 में भी ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। फोन में प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का सोनी Sony IMX866 सेंसर और  f/1.75 अपर्चर के साथ आता है, इसके साथ ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन यानी OIS का सपोर्ट दिया गया है। दो अन्य कैमरे 12-12 मेगापिक्सल के डेफ्थ और अल्ट्रा वाइड एंगल हैं, जो सोनी IMX663 लेंस के साथ आते हैं। सेल्फी के लिए फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। Vivo X90 के साथ 4,810mAh की बैटरी और 120 वॉट की फास्ट चार्जिंग दी गई है।


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Rajkumar Raju

5 years of news editing experience in VOB.

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

मत्स्य पालन और जलीय कृषि में ड्रोन प्रौद्योगिकी के अनुप्रयोग और प्रदर्शन पर कार्यशाला आयोजित बिहार में बाढ़ राहत के लिए भारतीय वायु सेना ने संभाली कमान बिहार के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करने रवाना हुए सीएम नीतीश पति की तारीफ सुन हसी नही रोक पाई पत्नी भागलपुर में खुला पटना का फैमस चिका लिट्टी