Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

भागलपुर में स्कूल से बच्चों के भागने का वीडियो वायरल

ByKumar Aditya

जुलाई 17, 2024
20240717 120559 jpg

भागलपुर : नाथनगर वार्ड छह के चंपानगर स्थित उर्दू मध्य विद्यालय में स्कूली छात्रों का स्कूल समय में भागने का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो बीते सोमवार की बताई जाती है। वार्ड दो की पार्षद सोनी देवी ने बताया कि विषहरी पूजा की शुरुआत को लेकर सोमवार को पूरा समाज मिलकर कुम्हार टोली गए थे। इसी दौरान ये तस्वीर सामने आई जिसमें स्कूली बच्चों द्वारा स्कूली बैग बाहर फेंककर भागने का वीडियो कैद है।

एचएम शाहनवाज ने बताया कि सिर्फ तीन शिक्षक विद्यालय में पदस्थापित हैं। ऐसे में रोज दिन 550 बच्चे को संभालना बहुत कठिन साबित होता है। 750 बच्चे का नामांकन इस विद्यालय में है। डीईओ की हर बैठक में शिक्षक बढ़ाने की मांग की गईलेकिन तीन शिक्षक से ज्यादा का पदस्थापन नहीं हो पाया है।